शिवपुरी। प्रदेश भर में कमलनाथ सरकार की बड़ी उपलब्धि गौ शालाओं का निर्माण रहा था। आलीशान गौ शालाएं प्रदेश भर में बनी पड़ी हैं लेकिन गाय की पूजा करने वाली बीजेपी सरकार उनका उपयोग नहीं कर पा रही नतीजे में सड़कों पर मवेशी स्वयं और लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। खासकर गाय, बैल सड़कों पर मोजूद रहते हैं। ये तो तब भी ठीक लोग उनसे बचकर निकलते हैं लेकिन अचानक सामने आने वाले मवेशियों से लोग अक्सर टकराकर घायल हो जाते हैं। आज ऐसा ही एक मामला थाना सुभाषपुरा और मोहना सीमा के बीच सामने आया हैं। जब ग्वालियर से मोहर्रम मना कर शिवपुरी लोट रहे दो युवक अमीर खान और असद खान शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर अचानक सड़क पर आई गाय से टकराकर गंभीर घायल हो गए। जिसमें असद खान की हालत नाजुक है। दुर्घटना कितनी भयावह होगी इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता हैं की गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
संजीवनी बनी एंबुलेंस 108, तत्काल पहुंची, दिया मौके पर उपचार
घटना की जानकारी मिलते ही वहां मौके पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस मोहना थाना पायलट रविंद्र सिंह भदोरिया, एमटी आशीष सिसोदिया ने दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया और दोनो युवक को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया।(सुनिए किस तरह घायल हुए युवक घटना स्थल पर घायलों से बातचीत का वीडियो)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें