शिवपुरी। बारिश के सीजन में पौधारोपण करना इस अभियान को लगभग सफलता की सीडी तक पहुंचा सकता है। जो लोग इस बात को जानते हैं वे पौधारोपण करने में जुटे हैं। इसके साथ साथ पौधारोपण ऐसी जगह करना चाहिए जहां उसकी देखरेख की जा सके। पानी दिया जा सके सुरक्षा की जा सके। इसी तरह एक
पौधारोपण थीम रोड आईटीबीपी के पास किया गया हैं। थीम रोड के डिवाइडर में मिलन मोटर की तरफ से 11 पौधे रोपे गए हैं। जबकि कुछ पौधे सड़क के किनारे दुकानों के आगे भी रोपे गए हैं।
पंजाबी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी मिलाप चंद विरमानी ने अपने निर्देशन में उक्त पौधारोपण करवाया। जिसमें नंदू प्रजापति, रवि विरमानी, पवन विरमानी, सुनील कुमार आदि का योगदान रहा।
सुरक्षित रखने लगाई जालियां
थीम रोड के डिवाइडर में बड़े पौधे पशुओं का निवाला न बने इसके लिए उनको जाली लगाकर कवर किया गया हैं।
साथ ही ऐसे पौधे लगाए हैं जिनको गर्मी में पानी की आवश्यकता कम होगी।
सामाजिक संस्थाएं भी नहीं देती ध्यान
हर साल लाखों का चंदा एकत्रित करके फिजूल खर्च बड़ी पार्टियां आयोजित करने वाली सामाजिक संस्थाएं भी पौधारोपण में पीछे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें