ये घटना जबलपुर के कल्याणपुर गांव की 17 जुलाई की है। किसी ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया था। जो रविवार को सामने आया।
अजगर को मारकर बचाई युवक की जान
अजगर की पकड़ में फंसे युवक ने करीब 20 मिनट तक संघर्ष किया। खूब हाथ-पैर मारे। लेकिन छूट पाना मुश्किल हो रहा था। युवक के चिल्लाने पर मदद को आए लोगों ने भी अजगर की पकड़ से युवक को निकालने की कोशिश की। लेकिन वो भी सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी और तलवार से हमला कर अजगर को मार डाला। उसके कई टुकड़े कर दिए और युवक की जान बचाई।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि युवक की जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने अजगर को मारा था, इसलिए किसी भी तरह का केस नहीं बनाया गया है।
अजगर का मुंह पकड़ लिया और चिल्लाने लगा
अजगर की पकड़ में फंसे युवक का नाम राम सहाय है। वह मंडला जिले से कल्याणपुर आई एक बारात में आया था। सुबह के समय वह शौच के लिए गांव के बाहर नाले के किनारे गया हुआ था। उसी दौरान अजगर ने उसे जकड़ लिया।
अजगर युवक को जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन तक पहुंच गया। उसे निगलने की कोशिश करने लगा। युवक ने अपनी जान बचाने के लिए अजगर का मुंह पकड़ लिया और चिल्लाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें