शिवपुरी। नगर के 39 वार्डों में से अधिकांश वार्डों की सड़कें अपनी दुरावस्थां का दंश झेल रही हैं। कीचड़, गड्ढे, पानी भरी सड़कों ने आम इंसान की हालत खराब कर रखी हैं। बावजूद इसके नगर पालिका सुध नहीं ले रही। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा जिनका इस शहर से जमीनी जुड़ाव रहा हैं। फकीरी से लेकर दरियादिली तक कोई हालात उनसे छुपे नहीं हैं लेकिन उन्होंने भी अध्यक्ष बनने के बाद आज तक वार्डों की हालत देखने की जहमत नहीं उठाई। नतीजे में नगर के हालात नारकीय हो गए हैं। आज शुक्रवार की सुबह शहर के वार्ड नंबर 15 Sharda colony शारदा कॉलोनी बोरिंग वाली गली, टोंगरा रोड के लोग एमएलए देवेंद्र जैन के घर पहुंचे। जिनकी मुलाकात उनके बेटे संकल्प जैन से हुई। उन्होंने सड़क, नाली को लेकर जब लोगों का पक्ष सुना तो बेटे ने कहा की हमारे पास फंड नहीं हैं और वैसे भी ये काम नपा का हैं। जिसके बाद लोग उदास होकर घर निकले। इन लोगों ने धमाका को बताया की हम लोग वार्ड no.15 शारदा कॉलोनी गीता ज्ञान मंदिर स्कूल के पास बाली गली टोंगरा रोड शिवपुरी के निवासी हैं। जिसकी हालत बहुत दयनीय है। उसमे बच्चों को स्कूल आने जाने में और महिलाओं को मंदिर जाने में पानी भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना 1, 2 महिलाओं या बच्चों का कीचड़ में फसकर गिरना आम हो गया है। इससे पहले कई बार नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा जी से कॉलोनी की सभी महिलाओं समेत जाकर आवेदन देकर आए है पर अभी तक कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई है। आज फिर कॉलोनी वाले शिवपुरी विधायक श्री देवेन्द्र जैन जी के पास गए लेकिन वहा से बोला गया की विधायक निधि मे फंड नहीं है रोड कहा से डलवाए, ये नगर पालिका का काम है । नगरपालिका अध्यक्ष के पास जाओ तो बस सांत्वना के अलावा कुछ नहीं मिलता। वार्ड नम्बर 15 के पार्षद श्री बाइस राम धाकड़ के पास जाओ तो बोलते हैं की मेरी कोई नहीं सुनता नगर पालिका में, में सड़क कहां से डलवाऊं। सभी कालोनी वाले बहुत परेशान हैं। कृपया रोड और नाली बनवाने में मदद कीजिए।
सीएमओ नहीं उठाते फोन
आपको बता दें की जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार भले ही आम जन के फोन उठा लेते हैं। कोल बेक करते हैं लेकिन कुछ विभागों के अधिकारी इतने बड़े वाले हैं की जनता के फोन तक नहीं उठाते। इनमें पीडब्ल्यूडी, नपा सीएमओ आदि शामिल हैं। जिससे परेशानी का हल निकलने की बजाए

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें