#धमाका_शोक_खबर: पूर्व बीईओ राजेश शर्मा, राकेश शर्मा लाडो के छोटे भाई मनोज शर्मा, (नगर पालिका पीएचई) का निधन, अस्थि संग्रह दिनांक 19.07.24 को प्रातः 8.30 बजे मुक्तिधाम पर होगा
शिवपुरी। बड़े दुख के साथ सूचित कर रहे हैं की पूर्व बीईओ राजेश शर्मा, राकेश शर्मा लाडो के छोटे भाई मनोज शर्मा, (नगर पालिका पीएचई में कार्यरत), निवासी बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी का दिनांक 17.07.24 को हृदयाघात से निधन हो गया। उनकी अस्थियों का संग्रह दिनांक 19.07.24 को प्रातः 8.30 बजे मुक्तिधाम पर किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें