शिवपुरी। आनंद मार्ग का तीन दिवसीय सेमिनार योग साधना शिविर 19 जुलाई से नगर स्थित जय गोपाल जी मैरिज गार्डन नए बस स्टैंड के सामने पोहरी रोड शिवपुरी पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षक एवं प्रवक्ता आचार्य प्रियतोषानंद अवधूत होंगे। यह जानकारी आनंद मार्ग प्रचारक संघ के भूक्तिप्रधान नारायण दास गर्ग देते हुए बताया कि शिवपुरी के नागरिकों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि दिनांक 19 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक आनंद मार्ग का सेमिनार होने जा रहा है ।जिसमें रांची से पधारे हुए योग प्रशिक्षक प्रवक्ता आचार्य प्रियतोषानन्द अवधूत आध्यात्मिक एवं सामाजिक दर्शन पर मार्गदर्शन करेंगे ,आध्यात्मिक योग साधना विज्ञान के "सृष्टि की उत्पत्ति का मूल तत्व क्या है" केवल अध्यात्म विज्ञान ही उस मूल तत्व तक पहुंच सकता है और समझ सकता है एवं सामाजिक दर्शन के परिपेक्ष में मानव समाज में किस प्रकार एकता स्थापित की जा सकती है, इस एकता को स्थापित करने वाले मूल तत्व क्या है, इन तत्वों के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला जाएगा। सामाजिक आर्थिक दर्शन 'प्रउत'अर्थात "प्रगतिशील उपयोगी तत्व" के अंतर्गत आर्थिक विकास का मूल आधार क्योंकि कृषि उत्पादन है उसे कृषि विज्ञान के द्वारा जिससे कृषक और मजदूर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके ,कृषि करने की नवीन प्रणाली जो स्वस्थ पर्यावरण पर आधारित हो जिससे कृषि क्षेत्र में क्रांति लाई जा सके कृषि प्रधान देश को समृद्धि को प्राप्त कर सके आदि विषयों पर सेमिनार के तीनों दिवस विशेष कक्षाओं के माध्यम से बतलाया जाएगा।अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस सेमिनार में उपस्थित होकर लाभ उठाने का कष्ट करें। सेमिनार का स्थान "जय गोपाल जी मैरिज गार्डन" नए बस स्टैंड के सामने पोहरी रोड शिवपुरी मध्य प्रदेश होगा। सेमिनार में प्रशिक्षण और परिचर्चा का समय प्रातः 10:00 से 12:00 तक, दोपहर 3:00 बजे से 5:15 बजे तक, रात्रि धर्मशास्त्र परिचर्चा 8:00 से 9:00 तक रखी जावेगी ।सेमिनार का आयोजन आनंद मार्ग प्रचारक संघ शाखा शिवपुरी की भुक्ति समिति द्वारा किया जा रहा है ।इस सेमिनार में आनंद मार्ग के सदस्यगण भिंड ,मुरैना, ग्वालियर, गुना ,लाहर ,दतिया आदि से पधारेंगे एवं आनंद मार्ग सन्यासी एवं सन्यासीनी इस सेमिनार में भाग लेंगे ।शहर के धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि इस योग साधना शिविर का लाभ उठा वें और भारतीय सनातन दर्शन पर होने जा होने जा रही परिचर्चा में भाग लेकर धार्मिक कार्यक्रम का लाभ उठावें।
निष्काम गर्ग आनंद मार्ग प्रचारक संघ शाखा शिवपुरी ने बताया की अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 998129 62 62 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें