शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के नवीन सत्र की धमाकेदार शुरुआत हो गई हैं। इस नए सत्र की बागडोर युवा चेहरे मनोज गुप्ता गोविंद ऑयल मिल को अध्यक्ष के रूप में सौंपी गई हैं। तो वहीं क्लब के सचिव शैलेष विरमानी और कोषाध्यक्ष विवेक शर्मा हैं। इस टीम ने 1 जुलाई को रोटरी क्लब के नवीन सत्र में डॉक्टर्स डे और सीए डे पर कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें न सिर्फ योग्य डॉक्टर संजय ऋषिश्वर आदि सहित सीए का सम्मान किया गया बल्कि पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर 101 पौधे रोपे गए। क्लब अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सम्पूर्ण रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की नवीन सत्र में हम लगातार कार्यक्रम आयोजित करेंगे और प्रयास रहेगा जी क्लब को सबसे आगे लेकर जाएं।
ये डॉक्टर हुए सम्मानित
जिन डॉक्टरों को सम्मानित किया गया उनमें सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन, डॉ संजय ऋषिश्वर, डॉ एमडी गुप्ता, डॉ सुशील वर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अनीता वर्मा, डॉ संदीप शर्मा अध्यक्ष आईएमए, डॉ नीरजा शर्मा, डॉ गिरीश चतुर्वेदी, डॉ ऋतु चतुर्वेदी, डॉ मेघा प्रभाकर, डॉ रिनी वर्मा, डॉ दिव्यांश गुप्ता, डॉ अंकिता गुप्ता, डॉ रोशनी गुप्ता, डॉ महक राठी, डॉ ऐश्वर्या बिंदल, डॉ गौरव शर्मा, डॉ नेहा शर्मा शामिल हैं।
इन सीए को किया सम्मानित
जिन सीए को रोटरी ने समानित किया उनमें धर्मेंद्र जैन, आशीष गोयल, श्रीमती नीतू आशीष गोयल को सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें