* अंडर–19 वर्ग में राघव शर्मा व निराली गुप्ता
* अंडर–11 वर्ग में संभव अरोरा व आराध्या गुप्ता चैंपियन बने
शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा 30 जून को आयोजित 1st रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि नक्षत्र रिसोर्ट के मालिक लवलेश जैन व टेबल टेनिस के सीनियर खिलाड़ी मनीष गुप्ता के कर कमलों से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के संघ सचिव एवम प्रशिक्षक सुनील जैन ने बताया की पिछले वर्ष नक्षत्र रिसोर्ट में आयोजित मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के शानदार आयोजन से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष उससे भी बड़ी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन को मिलने की पूरी संभावना है।
मुख्य अतिथि लवलेश जैन ने अपने उद्बोधन में जीतने वाले खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा की शिवपुरी में टेबल टेनिस के बढ़ते हुए खेल स्तर को देखते हुए मुझे कोई संदेह नहीं है कि आप राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन कर शिवपुरी जिले का नाम अवश्य ही रोशन करेंगे।
इन विजेताओं को मिले पुरस्कार
अंडर-19 बॉयज वर्ग विजेता राघव शर्मा, उप विजेता पर्व गुप्ता, तृतीय स्थान ध्रुव अरोरा, चतुर्थ स्थान शुभांग शर्मा ।
अंडर-19 गर्ल्स वर्ग विजेता निराली गुप्ता, उपविजेता दिव्यांशी जैन, तृतीय स्थान साक्षी कश्यप, चतुर्थ स्थान श्रेया कश्यप ।
अंडर 11 बॉयज वर्ग में विजेता संभव अरोरा, उपविजेता मोक्ष जैन, तृतीय स्थान तनिष्क मित्तल, चतुर्थ स्थान गर्व सांड।
अंडर 11 गर्ल्स वर्ग में विजेता आराध्या गुप्ता,उपविजेता शिवांशी बड़ाया को पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को धमाका चीफ एडिटर विपिन शुक्ला की ओर से हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए उज्ज्वल शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें