शिवपुरी। स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में आज दिनांक 03.07.2024 को म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 01.07.2024 से 03.07.2024 तक नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिये दीक्षा आरंभ समारोह आयोजित किया गया। समारोह के अंतिम दिन शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 की जानकारी डॉ. रानू सक्सेना एवं डॉ. रजनी कुमारी द्वारा छात्राओं को यौन उत्पीड़न रोकने के लिये विभिन्न प्रकार के अधिकारों की जानकारी दी। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में जानकारी डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल द्वारा दी गई उन्होंने छात्राओं को सूचना के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से बताया और इस अधिनियम के तहत किस प्रकार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है उसके बारे में जानकारी दी। खेल और फिटनेस संबंधी गतिविधियां श्री देवेन्द्र सिंह कीड़ा अधिकारी द्वारा आयोजित की गईं जिनमें विद्यार्थियों को मनोरंजक खेल खिलाये गये और उनके बीच प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम का समापन समारोह डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल प्रभारी प्राचार्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राऐं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें