शिवपुरी। भारत विकास परिषद का 62 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका शिवपुरी द्वारा आज दिनांक 10 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कृष्णापुरम के पास नवनिर्मित कालोनी आनंद विहार के पार्क में किया गया इस पार्क में अभी तक कोई भी वृक्षारोपण नहीं किया गया है संस्था द्वारा पहली बार 21 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया जामुन बेर कनेर अमरूद आम आंवला नींबू एवं कई छायादार वृक्ष लगाए गए जिससे आगे चलकर यहां रहने वाले नागरिकों को स्वच्छ एवं निर्मल वातावरण प्राप्त हो सके शाखा के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वह इन पेड़ों की देखरेख करेंगे एवं समय-समय पर आकर इनकी जल एवं खाद की व्यवस्था देखेंगे सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शिवपुरी शाखा मणिकर्णिका के अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल सचिव श्रीमती अनु मित्तल कोषाध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमती रूपम अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा गोयल कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती प्रीति जैन एवं अन्य सदस्य श्रीमती अंशु अग्रवाल श्रीमती अंशु अरुण अग्रवाल गीता शर्मा श्रीमती रितु गोयल श्रीमती रेनू शर्मा श्रीमती सुधा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे अंत में सचिव अनु मित्तल द्वारा सभी काआभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें