*सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम अभियान
शिवपुरी। सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम, अभियान के तहत बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद संगठन के द्वारा दृढ़ संकल्प लिया गया है कि संगठन के द्वारा भीषण गर्मी के हालातों को देखते हुए इस वर्षाकाल के मौसम में संपूर्ण जिले में 2100 पौधों का रोपण किया जाएगा।जिसकी शुरूआत स्थानीय श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से हुई जहां विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख श्री विश्वर्धन भट्ट , पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहितटीआई कोतवाली रोहित दुबे, टीआई देहात जितेन्द्र मावई के साथ संगठन पदाधिकारियों ने 21 पौधे रोपने के साथ की।
जानकारी देते हुए बजरंग दल के विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के ध्येय वाक्य सेवा,सुरक्षा और संस्कार के साथ संपूर्ण देश भर में कार्यरत है। इसी क्रम में हमने देखा कि किस प्रकार से इस बार गर्मी के मौसम और बढ़ती उमस ने आमजन को कैसे बेचैन किया और इसका एक प्रमुख कारण वन संरक्षण ना होना रहा, इसलिए बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद संगठन के द्वारा सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम अभियान के रूप में इस बार संकल्प लिया गया है कि भीषण गर्मी के हालातों जैसी स्थिति निर्मित ना हो इसे लेकरसंगठन के द्वारा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर 2100 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस पौधरोपण अभियान की शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से हुई जहां एसपी अमन सिंह राठौड़ व थाना कोतवाली एवं देहात टीआई के द्वारा भी आगे आकर इस पौधरोपण में भाग लिया गया साथ ही बजरंग दल संगठन के नरेश ओझा, रामसिंह यादव, विनोदपुरी गोस्वामी,एड. गजेन्द्र यादव,संजय शर्मा, के.के.गुप्ता, श्याम यादव, मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी से योगिता झोपे, नीतू झा, कविता पाराशर, नीतू बाथम, रजनी शर्मा, भूमि पाराशर,चारू पाराशर, मणिका शर्मा, आरती जैन, आरती परिहार, सुनील राठौर, मुकेश यादव, राम यादव, प्रवीण पमार, प्रतीक राठौर, अमन खटीक, रमेश कुशवाह, संदीप बाबा, रामेसवक गुर्जर, रमेशयादव, नयन सेन, सुनील शुक्ला, केशव कुशवाह, चन्द्रभान यादव, अजय यादव, अमित शर्मा, देवेन्द्र जोशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। इस दौरान पूरे परिसर में एक-एक पौधे को खाद-पानी देकर नाकेवल रोपा गया बल्कि उसे संरक्षित करने के लिए ट्री-गार्ड से सुरक्षा भी प्रदान की। इस पौधरोपण में भाग लेने वाले सभी के प्रति बजरंग दल संगठन के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें