* दो आरोपी दबोचे, अवैध नशे के खिलाफ एसपी ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
* गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष हुई अधिक कार्रवाई, पुलिस ने जारी किए आंकड़े
शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता करैरा थाना पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ ने आज जिलेवासियों के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी करते हुए अपील की है की अवैध नशे के खिलाफ सूचना देने वालों के नाम पूरी तरह से गोपनीय रखे जाएंगे और सूचना सटीक होने पर इनाम भी दिया जाएगा। यहां आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये है, उक्त निर्देश के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज अवैध स्मैक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 115 ग्राम स्मैक पकड़ी है। (एसपी अमन सिंह ने दी मीडिया को जानकारी)
इस तरह दबोचे स्मेक्ची
थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति गणेश मंदिर महुअर नदी किनारे मोटरसाईकिल से स्मैक बैंचने के लिए आ रहे है। उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी करैरा पुलिस टीम के साथ तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान महुअर नदी के किनारे गणेश मंदिर परिसर में पहुंचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति बैठे दिखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिन्हें हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा। उक्त दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत पुत्र मातादीन रावत उम्र 23 साल नि. ग्राम रमगढा एवं दूसरे का नाम पूछा तो उसने अपना नाम जयसिहं उर्फ पतईं रावत पुत्र यशपाल रावत उम्र 25 वर्ष नि. रमगढा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया। पुलिस द्वारा दोनों लोगों की तलाशी ली तो आरोपी रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत के कब्जे से एक पारदर्शी पालीथिन की थैली जिसमें 115 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमत 22 लाख रुपये एवं आरोपी जयसिंह उर्फ पतई रावत के कब्जे से एक-एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमत 2 हजार रुपये मिले जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत एवं जयसिंह उर्फ पतई रावत निवासी रमगढा के विरूद्ध थाना करैरा पर अप.क्र. 519/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों से स्मैक सप्लायर के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड पर एक नजर
पकड़े गए आरोपी रविन्द्र उर्फ दाऊ पुत्र मातादीन रावत उम्र 23 नि. ग्राम रमगढा थाना करैरा, थाना जिला अप. क्र . धारा करैरा शिवपुरी 567/18, 456, 354, 323, 506, 34 ताहि, करैरा शिवपुरी 280/21 323, 294, 324, 506, 34 ताहि, करैरा शिवपुरी 485/21 341, 323, 294, 506, 34 ताहि 3(1)द, ध 3(2) (व्ही) क एससी एसटी एक्ट, करैरा शिवपुरी 386/23 323, 294, 506, 34 ताहि
05 करैरा शिवपुरी 392/23 49 (क) आबकारी एक्ट, करैरा शिवपुरी 519/24 8/21 एनडीपीएस एक्ट, दूसरे आरोपी जयसिहं उर्फ पतईं रावत पुत्र यशपाल रावत उम्र 25 वर्ष नि. रमगढा थाना करैरा जिला शिवपुरी, थाना जिला अप. क्र. धारा
01 करैरा शिवपुरी 519/24 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज हैं।
यह माल हुआ बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से 115 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 22 लाख रुपये, एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 02 हजार रुपये, एक मोटर साइकिल स्प्लेण्डर कीमती 1 लाख, कुल माल मशरूका 23,02,000 रूपये बताया जा रहा है।
गतवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष हुई अधिक कार्रवाई
शिवपुरी पुलिस द्वारा नशे के संगठित अपराधों जैसे स्मैक, चरस, गांजा एवं शराब आदि के विरूद्ध गत वर्ष 2023 की अपेक्षा इस वर्ष 2024 में निम्नानुसार अधिक कार्यवाही की गई है कमांक 1 अवैध मादक पदार्थों के संगठित अपराधों पर की गई कार्यवाही 01. वर्ष 2023 में 14 लाख रूपये मूल्य की 20525 लीटर शराब जप्त की गई थी वहीं वर्ष 2024 में 01 करोड़ 21 लाख रूपये मूल्य की 2,53,335 लीटर शराब जप्त की गई है। जप्त अवैध शराब 20525 लीटर 14 लाख रूपये 253335 लीटर 1.21 करोड़ जप्त अवैध गांजा 14 किलोग्राम 03 लाख रूपये 94 किलोग्राम 44 लाख रूपय जप्त अवैध स्म ैक 295 ग्राम 52 लाख रूपये 410 ग्राम 82 लाख रूपय जप्त अवैध चरस - 17 किलोग्राम 3.49 करोड़ रूपये जप्त मादक पदार्थ की क ुल कीमत 69 लाख रूपय े 5.96 करोड़ है। प्रकार वर्ष 2023 में 03 लाख रूपये मूल्य का 14 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया था जबकि इस वर्ष 44 लाख रूपये मूल्य का 94 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। वर्ष 2023 में 52 लाख रूपये मूल्य की 295 ग्राम स्मैक जप्त की गई थी जबकि इस वर्ष 82 लाख रूपये मूल्य की 410 ग्राम स्मैक जप्त की गई है। वर्ष 2023 में चरस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी जबकि इस वर्ष 2024 में 03 करोड़ 49 लाख रूपये की 17 किलोग्राम चरस भी जप्त की गई । इस प्रकार गत वर्ष 2023 में 69 लाख रूपये मूल्य के जप्त मादक पदार्थों की तुलना में इस वर्ष 2024 में 05 करोड़ 96 लाख रूपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में लगभग 08 गुना अधिक है। उक्त कार्यवाही जिला पुलिस शिवपुरी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम की दिशा में किये गये ठोस प्रयासों को दर्शाती है।
मीडिया कर्मी ने कहा कुछ वर्दीधारियों की स्मैक में संलिप्तता
प्रेस वार्ता में एक मीडिया साथी ने एसपी से कहा की कुछ पुलिस कर्मी स्मैक कारोबार से जुड़े हैं जिस पर एसपी ने कहा की मैने नंबर जारी किया हैं जिस पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता हैं।
एसपी ने की अपील, जारी किया नंबर, दें सूचना
पुलिस अधीक्षण ने आज जिलेभर के आमजन से अपील की है, जिसमे कहा गया है की सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, स्मैक, चरस आदि के कय विक्रय अथवा नशे की जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल हैल्पलाईन नम्बर (70491 23434) पर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी एवं सूचना सही पाये जाने पर 5000/10000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत भी किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें