भारतीय सेना के जोश और पराक्रम से 26 जुलाई 1999 को भीषण युद्ध के बाद पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और भारतीय सेना के पराक्रम के आगे उन्होंने अपने घुटने टेके।
कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हमारे वीर जवान जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी हम उनको नमन करेंगे।
आप सभी से निवेदन सपरिवार आए और वीर जवानों को नमन करे। कैंडल लाइट हम सभी शहीद वीर जवानों की याद में प्रज्वलित करेंगे। CIAT SCHOOL CRPF के जवान भी हमारे साथ इस एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं। लायन अशोक स्नेह लता अग्रवाल, लायन हेमंत लेना नागपाल (एक्टिविटी संयोजक), ऊर्जावान तीनों उपाध्यक्ष (एक्टिविटी एडवाइजर), लायंस क्लब नारीशक्ति (एक्टिविटी मोटीवेटर) हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें