शिवपुरी। जिला स्तरीय बैंच प्रेस क्लासिक प्रतियोगिता 28 जुलाई को होगी। वन विद्यालय स्थित जिम में जिला पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 28.7.24. को जिला स्तरीय बैंच प्रेस (क्लासिक) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सचिव अभय प्रताप सिंह चौहान पावर लिफ्टिंग एसो० शिवपुरी ने बताया की यह प्रतियोगिता सब जूनिगर / जूनियर / सीनियर / मास्टर वर्ग (बालक बालिका) में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगी अपने साथा डिजीटल फोटो, जन्म तिथी हेतु मार्क सीट, आधार कार्ड आवश्यक रूप से लेकर उपस्थित हो। प्रतियोगिता वन विद्यालय शिवपुरी में 11 बजे से प्रारंभ होगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन शिवहरे, संरक्षक संजीव ढींगरा, एम० आर० नेवास्कर. वेट लिफिटिंग एसोसियेशन के सचिव अखिलेश चर्तुवेदी, राजेन्द्र सिंह शाह, बालक राम चन्द्रभान के अलावा अन्य सदस्य सचिव अभय प्रताप सिंह चौहान, कु भावना शर्मा, जहान्वी, कु० मुस्कान शेख आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें