शिवपुरी। पोहरी विकासखंड के तीन स्कूलों में बताया कैसे कराएं विषय की तैयारी शिवपुरी। पिछले शैक्षणिक सत्र में जिन सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का परिणाम 30 फीसदी से कम रहा था उन स्कूलों की समीक्षा खुद कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने की थी और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि टीम गठित कर ऐसे स्कूलों में अध्यापन कार्य का निरीक्षण कर टीम के सदस्य सुधार के लिए आवश्यक टिप्स शिक्षकों को दें। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में 30% से कम रिजल्ट वाली पोहरी क्षेत्र के तीन स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने हेतु आज गठित टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने शासकीय हाई स्कूल परिच्छा , शासकीय कन्या उमावि पोहरी तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में उपस्थित होकर बच्चों को वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु तथा अपने विषय की तैयारी कैसे करें इस हेतु शिक्षकों को अनुकरणीय टिप्स दी। और जिन विषयों के चैप्टर में शिक्षकों को कठिनाई आ रही है उनका भी निराकरण किया। दल में सम्मिलित नोडल अधिकारी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी वत्स राज राठौड़ एवं प्रभारी एपीसी आरएमएसए सुनील चौरसिया द्वारा विद्यालयों के छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया इसके अलावा बताया कि शिक्षण पाठ्यक्रम योजना कैसे तैयार करें एवं बच्चों को पाठ्यक्रम से कैसे जोड़ा जाए इस हेतु भी टिप्स प्रदान की गई। दल द्वारा कक्षा 10 के सभी 6 विषयों में अंक योजना पाठ्यक्रम एवं प्रोजेक्ट शिक्षकों को वितरण किए, विद्यालय में समय सारणी अनुसार शिक्षण करने तथा जिला स्तर से तैयार की गई विषय विशेषज्ञ टीम द्वारा पीडीएफ एवं गूगल फाइल भी प्रदान की गई । साथ में निर्देश दिए गए की शिक्षक प्रति दिवस अपनी शिक्षक दैनिक नंदिनी संधारित करने के साथ-साथ आगामी सप्ताह की कार्य योजना भी हमेशा तैयार रखें।उपरोक्त निरीक्षण में तीनों विद्यालयों के प्राचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, राम प्रकाश जाटव, बलबीर सिंह तोमर भी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें