शिवपुरी, राष्ट्रीय कवि संगम मध्य भारत प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन 31 जुलाई 2024 को गंज बासौदा में आयोजित होगा । उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम शिवपुरी के जिलाध्यक्ष सुकून शिवपुरी ने बताया है कि राष्ट्रीय कवि संगम मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री आशीष दुबे के निर्देशन में अधिवेशन की तैयारियां जोर शोर से प्रारम्भ कर दी गई हैं । अधिवेशन में राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बाबूजी श्री जगदीश मित्तल जी एवं मध्य भारत प्रांत के प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री श्री सुमित ओरछा जी भी तशरीफ ला रहे हैं । इस प्रांतीय अधिवेशन में प्रांतीय बैठक के साथ साथ युवा कवियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें उचित मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ""दस्तक काव्य पाठ प्रतियोगिता"" का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें मध्य भारत प्रांत के विभिन्न जिलों से आए नवोदित कवि अपनी काव्य प्रस्तुतियां देंगे । इनके अलावा मध्य भारत प्रांत सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए कई वरिष्ठ व चर्चित कविगण भी अपना काव्य पाठ करेंगे। उक्त कार्यक्रम गंज बासौदा स्थित दाद्जी प्लाजा में सुबह 9:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन भी किया जाएगा। सुकून शिवपुरी ने जिले के समस्त नवोदित कविगण से उक्त अवसर का लाभ उठाने का आव्हान किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें