Responsive Ad Slot

#धमाका_पुलिस-डायरी: एसपी अमन सिंह की कोतवाली पुलिस ने स्मैक के आरोपी को गिरफ्तार कर 35 ग्राम स्मैक कीमत 700000 /रु, बाइक की जब्त

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह की टीम जिले में अपराध नियंत्रण के लगातार प्रयास में जुटी हैं। शिवपुरी जिले की पुलिस डायरी में आज क्या क्या है ख़ास कीजिए नजर
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा स्मैक का विक्रय करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 ग्राम स्मैक कीमती 700000 /रु  एवं  घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को किया जप्त
शिवपुरी शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थों का विक्रय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थों के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा नशीले पदार्थो का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई गठित टीम द्वारा दिनांक 25.07.24 को मुखविर  द्वारा सूचना देने पर सूचना की तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया जो मुखविर के बताये स्थान कठमई तिराहा फोरलेन शिवपुरी पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलुए के  अनुसार काले रंग का पेंट व मटमेले रंग की शर्ट पहने संदिग्ध अवस्था में खडा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 35 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती 700000/रु विधिवत जप्त कर आरोपी राजमल मीणा पुत्र हरीप्रसाद मीणा निवासी ग्राम कांदाखे डी थाना कुंभराज जिला गुना को गिरफ्तार  किया गया । संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।इनकी रही भूमिकाएँ  : -  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि. अरविंद छारी, उनि. भावना राठौड, पीएसआई धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. 504 उदल सिंह गुर्जर, प्रआर. 959 मुन्नी सिह तोमर, आर. 309 शिवकुमार मीणा, आर. 803 बृजेश जादौन, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 631 अजय यादव, आर. 978 टिंकू सिह, आर. 676 कुलदीप चतुर्वेदी, आर. चालक रामजी पाराशर की रही भूमिका।
थाना फिजीकल पुलिस व्दारा आरोपी को जहरीली शराब वेचते हुये किया  गिरफ्तार करा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड  व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब एवं स्थाई वारंटियो की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान सी. एस.पी. महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना फिजीकल को  दिनांक 26.07.2024 को मुखबिर द्वारा  सूचना प्राप्त हुई कि    एक व्यक्ति  करोदी सम्बेल के पीछे खाली मैदान मे नीम के नीचे एक सफेद प्लास्टिक की कट्टी मे हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब लिये खडा है मुखबिर की सूचना पर से करोदी सम्बेल के पीछे खाली मैदान के पास से आरोपी जयेन्द्र सिह गुर्जर पिता रामस्वरुप गुर्जर उम्र 35 साल निवासी दर्पण कालोनी शिवपुरी के कब्जे से एक प्लास्टिक की कट्टी मे हाथ भट्टी की जहरीली शराब करीब 5 लीटर कीमती 500 रुपये की  जप्त कर ,उक्त आरोपी के विरुध  अपराध क्रमांक 179/24 धारा 49क, 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।इनकी रही भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, प्रआर 110 सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर 200 प्रमोद सैन, प्रआर 705 राजेश कुमार आर. 518 हरिओम आर. 1183 दीपक, आर 672 रिन्कू शाक्य ।


थाना सीहोर पुलिस द्वारा दो आरोपियो के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब कीमती 2000 रूपये जप्त कर आरोपियो को किया गिरफ्तार ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठोड एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले, एसडीओपी श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 25.07.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटेरी रोड स्कूल के पास दो व्यक्ति प्लास्टिक की कट्टियों में हाथ भट्टी की जहरीली शराब लिये बेचने के लिये खडे है। जिस सूचना पर से थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी जीतेन्द्र पुत्र कमल सिह 'परिहार उम्र 24 साल निवासी ग्राम कारोबाह के कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टियो मे 05-05 ली. हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब 10 लीटर व आरोपी प्रेमचंद पुत्र पर्वत रावत उम्र 36 सालं निवासी ग्राम कारोबाह के कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टियो मे 05-05 ली. हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब 10 लीटर उक्त दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 20 ली. हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली टूटी शराब कीमती 2000 रूपये जप्त कर आरोपियो को धारा 34, 49 क आबकारी एक्ट मे आरोपियो को गिरफ्तार कर जेआर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया।उनि राघवेन्द्र सिह यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि दयानंद मांझी, प्रआर 821 बेताल सिह, आर 1105 ब्रजबिहारी जाट, आर 906 सतेन्द्र रावत, आर 1133 पवन रावत की मुख्य भूमिका रही।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129