सड़क पूरी तरह बदहाल, गड्ढे ही गड्ढे, गिट्टी बनी आफत
इधर सड़क की हालत बेहद खराब हैं। नई भले ही नहीं बनाई जा रही लेकिन चलने के लायक तक ठेकदार ने काम नहीं किया पुरानी सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए जबकि नवीन सड़क के लिए गिट्टी बिछाकर छोड़ दी हैं जिस पर बाइक सवार गिर रहे हैं। डंपरों के टायर फट रहे हैं। आज ही देखने में आया एक डंपर खराब हुआ। एक जीप खराब हुई परिजन सड़क किनारे बैठे दिखाई दिए।
पीडब्ल्यूडी ईई ने कहा सिर्फ 15 दिन दीजिए
इस सड़क की बदहाली को लेकर जब पीडब्ल्यूडी के ईई धर्मेंद्र यादव जी से धमाका चीफ एडिटर विपिन शुक्ला ने बात की तो बोले सिर्फ 15 दिन दीजिए। जनता की परेशानी हम दूर कर देंगे।
अगर बात में दम तो राहत मिलेगी
उक्त सड़क जिससे हजारों लोग हर दिन गुजरते हैं वह 15 दिन में ठीक हुई तो राहत मिलेगी। लेकिन द ग्रेट सिंधिया के अनुसार अगर चार महीने लगे तो जनता की हालत खराब होना तय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें