शिवपुरी। डीएलएड परीक्षाओं का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो चुका है। शुक्रवार को जहां प्रथम वर्ष का पहला प्रश्रपत्र आयोजित हुआ था तो वहीं शनिवार को द्वितीय वर्ष का प्रथम प्रश्रपत्र संज्ञान अधिगम और बाल विकास विषय का शहर के तीन केन्द्रों पर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक की पाली में आयोजित हुआ। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षा में कुल 537 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 533 उपस्थित हुए जबकि 4 गैरहाजिर रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे और उनकी टीम में शामिल यादवेन्द्र चौधरी व अजय बाथम ने शनिवार को भी तीनों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा विधिवत और शांतिपूर्ण संचालित पाई गई। किसी भी केन्द्र पर कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया है।
कहां कितने छात्रों ने दी परीक्षा..
परीक्षा प्रभारी राठौड़ ने बताया कि शनिवार को उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 केन्द्र पर 259 परीक्षार्थियों में से 257 ने प्रश्रपत्र हल किया जबकि 2 गैरहाजिर रहे तो वहीं कन्या उमावि कोर्ट रोड केन्द्र पर 121 में से 120 परीक्षार्थी शामिल हुए व 1 गैरहाजिर रहा जबकि मॉडल सीएमराइज उमावि केन्द्र पर 157 में से 156 परीक्षा में शामिल हुए और 1 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहा। डीएलएड परीक्षा के क्रम में सोमवार को प्रथम वर्ष का दूसरा प्रश्रपत्र समसामयिक भारतीय समाज में शिक्षा विषय का आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें