Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: मेरी 4 प्राथमिकता, पहली माफिया भगाना, दूसरी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिलाना, तीसरी सड़क, पुल, बिजली अधोसंरचना, चौथी युवाओं की शिक्षा और रोजगार, आज पिछोर की जनता का आभार जताने पहुंचे द ग्रेट सिंधिया तो जन जन ने किया आतिशी स्वागत, गदा भेंट की तो मातृ शक्ति ने की पुष्प वर्षा

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पिछोर विधानसभा में जनता का आभार जताने पहुँचे द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को जन जन ने फूलों से लाद दिया। किसी ने गदा भेंट की तो मातृ शक्ति ने पुष्प वर्षा कर सिंधिया का आतिशी स्वागत किया।बता दें की आज 4 जुलाई 2024 को केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर में मतदाता अभिनंदन सभा कार्यक्रम में पहुंचकर आमजन का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर स्थानीय नागरिकों द्वारा भी केंद्रीय मंत्री भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री ने जनता का अभिवादन स्वीकार कर उपस्थित जन को सम्बोधित किया।
मेरी चार अहम प्राथमिकताएं होंगी
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लोकसभा में प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि मेरी चार प्राथमिकता है। जिसमें पहली अशोकनगर, गुना और शिवपुरी क्षेत्र से माफियाओं को भगाना। दूसरी प्राथमिकता केंद्र सरकार की प्रत्येक
योजना का लाभ क्षेत्र की जनता को दिलाना। तीसरी प्राथमिकता क्षेत्र में अधोसंरचना की सभी ज़रूरतें चाहे सड़क, पुल या बिजली का फ़ीडर सभी का निर्माण कराना। चौथी प्राथमिकता युवा शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र की युवा ऊर्जा को बेहतर शिक्षा व रोज़गार के मौक़े प्रदान कराना।
कहा जनता ने पुनः सिद्ध किया मोदी के मन में एमपी, एमपी के मन में मोदी
आपको बता दें की अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में रिकार्ड जीत के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य
सिंधिया अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाकर आभार व्यक्त कर रहे है। आज पिछोर पहुँचे केंद्रीय मंत्री का जनता ने भव्य स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री ने ओपन जीप में खड़े होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद हज़ारों की संख्या में आई जनता को सम्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा, “मैं पिछोर की जनता का आभारी हूँ जहां नौजवान , महिलाओं व किसान ने एक एक मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर मुझे अपना पूरा
समर्थन व वोट दिया” । “देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही प्रधानमंत्री व पार्टी को तीसरी बार लगातार वोट देकर देश की बागडोर दी गई है। 29 की पूरी 29 सीटें भाजपा के खाते में डालकर मध्य प्रदेश की जनता ने यह बात पुनः सिद्ध कर दी कि प्रधानमंत्री मोदी के मन में एमपी, और एमपी के मन में मोदी भी है ।
कांग्रेस पर बोला हमला
 केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को 100 के आँकड़े से पहले रोक दिया एवं 2014, 2019 व 2024 की सीट भी कांग्रेस की जोड़ दे तो भाजपा की अकेली 240 सीटों से कम है ।
गिनाई लोकसभा में अगले पाँच साल की प्राथमिकताएँ
केंद्रीय मंत्री ने अपने लोकसभा में प्राथमिकताओं को बताया कहा मेरी चार प्राथमिकता है , पहला मेरे अशोक नगर , गुना और शिवपुरी में एक एक माफ़िया को मैं यहाँ से भगाऊँगा , दूसरी प्राथमिकता एक एक केंद्र सरकार व एक एक योजना मेरे क्षेत्र की जनता को मिले इसके लिए मैं कार्य करूँगा। तीसरी प्राथमिकता क्षेत्र में अधोसंरचना की सभी ज़रूरतें चाहे सड़क, पुल या बिजली का फ़ीडर सभी का निर्माण होगा। चौथी प्राथमिकता युवा शक्ति को प्रोत्साहन, मैं क्षेत्र की युवा ऊर्जा को अधिक बेहतर शिक्षा व रोज़गार के मौक़े प्रदान हो इसके लिए कार्य करूँगा ।
प्रीतम ने कहा पिछोर को नंबर एक बनाना 
इस मौके पर पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछोर को जिला बनाने तथा बेरोजगार नवयुवको के लिए रोजगार के भरसक प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कहा कि पिछोर विधानसभा को इन पांच सालों में नंबर एक विधानसभा बनाना है।
इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम एवं प्रहलाद यादव द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार पंसारी द्वारा किया गया। इस मौके पर भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला महामंत्री सोनू विरथरे, पूर्व विधायक भैया साहब लोधी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पडेरिया आदि उपस्थित थे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129