शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ की ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड़ में हैं। ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं। मंगलवार को इसी क्रम में No एंट्री में भारी वाहन चलाने वाले 4 भारी वाहनों पर की यातायात पुलिस ने कार्यवाही कर डाली और 20000 का जुर्माना ठोक डाला। साथ ही मोडिफाइड
silencer लगा के बुलेट मोटर साइकिल चलाने वाले चालकों पर भी कार्यवाही की। 2 बुलेट वाहन जब्त कर उन पर किया 2 हजार रुपये का जुर्माना।
थाना यातायात में ये कारवाई की गई। इधर शर्मा नगर में पैदल निकले पर जनता से बातचीत करयातायात बाधित नहीं करने की अपील की। जिन्होंने ट्रैफिक बाधित किया उन पर कारवाई की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें