Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_पुलिस_डायरी: एसपी अमन सिंह की देहात पुलिस ने राजस्थान के अंतर्राज्जीय स्मैक तस्कर से 5 लाख 40 हजार की 27 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी दबोचा, अन्य खबरें

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह की टीम जिले में अपराध नियंत्रण के लगातार प्रयास में जुटी हैं।  शिवपुरी जिले की पुलिस डायरी में आज क्या क्या है ख़ास कीजिए नजर..
*थाना देहात पुलिस ने जिला बांरा (छवडा) राजस्थान के अंतर्राज्जीय स्मैक तस्कर को 27 ग्राम स्मैक कीमत 5 लाख 40 हजार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड से उखाड़ फेंकने के लिये मुहिम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 25.07.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति फोरलाईन हाईवे शारदा साल्वेंट की बाउड्री के पास सीर बासखेडी के रास्ते पर स्मैक बेचने की फिराक में खडा है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सीताराम मीणा पुत्र चंपालाल मीणा उम्र 24 साल निवासी ग्राम नया गांव बंजारी छावङा जिला वारा राजस्थान के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 27 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 05 लाख, 40 हजार को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका - 
निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि. जे.बी वैस, सउनि.विनोद गुर्जर, प्र.आर. 444 प्रदीप शर्मा प्र.आर. प्र.आर. 86 भगवत चतुर्वेदी , प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर. 570 विनय कुमार सिंह, प्रआर.342 मोहन सिंह चौहान,, प्रआर. 264 सुनील जाट, प्रआर. 255 हरिकृष्ण यादव, आर.511 बदन सिंह आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 811 वासुदेव यादव, आर. 17 मिथुन कुशवाह, आर. चालक 259 शरद यादव, म. आर. 993 सीतू सिंह. आर. 683 मनोज कुमार थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
थाना गोवर्धन पुलिस ने ग्राम खैरारा से 02 किलो 450 ग्राम  गांजा कीमत 14000 रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.07.2024 को मुखबिर सूचना से आरोपी रामप्रसाद पुत्र अमरु कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम खैरारा के नीबू चिनमा वाला गढा नीबू के बगीचा ग्राम खैरारा से 02 किलो 450 ग्राम गांजा कीमती 14000 रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय योगदान
 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि दीपक शर्मा, सउनि सतेन्द्र तिवारी, प्र.आर. 733 प्रदीप गुर्जर, प्र.आर. 172 वीरेन्द्र सिंह राजपूत, प्र.आर. 703 रामहेत, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड, आर. 1033 पवन वैश, आर. 1032 अजय यादव, आर.279 अतेन्द्र जादौन, आर. 482 नरेन्द्र धाकड़, आर. 961 देवीलाल जाट, आर. 1040 रविन्द्र शाक्य का सराहनीय योगदान रहा है ।
*पुलिस थाना करैरा जिला शिवपुरी ने शातिर बदमाश मोनू उर्फ मनीष जाटव को अवैध जहरीली शराब बेचते गिरफ्तार किया । उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना करैरा में कुल 23 अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौड़ , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं  SDOP करैरा  शिवनारायन मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थाना करैरा टीआई  विनोद छावई के नेतृत्व  में शातिर बदमाश को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। कुख्यात बदमाश मोनू उर्फ मनीष जाटव निवासी ब्लॉक के पीछे करैरा को एक प्लास्टिक की केन में 5 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर बेचते हुए डेनिडा रोड करैरा से गिरफ्तार किया । जब्त सुदा शराब मानव जीवन के लिए उपयोगी नहीं थी एवं जहरीली थी ।आरोपी के  विरुद्ध अपराध क्रमांक 536/24 धारा 49 (क) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया । आरोपी मोनू उर्फ मनीष जाटव   अवैध वसूली व मारपीट के  प्रकरण में गिरफ्तारी वारंट में वांटेड था जिसका गिरफ्तारी वारंट कोर्ट करैरा से  जारी था जिसमें भी उसे गिरफ्तार किया। आरोपी मोनू उर्फ मनीष जाटव  करैरा का कुख्यात बदमाश है जिसके विरुद्ध कल 23 अपराध पंजीबद्ध हैं जो हत्या का प्रयास,लूट ,डकैती,चोरी अवैध वसूली, अवैध हथियार रखना,अवैध शराब बेचना व मारपीट आदि के अपराध हैं। 
इनकी रही भूमिका– 
थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक  श्री विनोद छावई, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान , सुबोध टोप्पो प्रधान  आरक्षक राजेन्द्र सिहं यादव, आरक्षक हरेंद्र गुर्जर ,मत्स्य सेन, गोविंद रावत ,दीपक सिंह ,सतेन्द्र सिकरवार व नगर रक्षा समिति सदस्य  बृजेश भार्गव मुख्य भूमिका रही।
थाना खनियाधाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 100 लीटर कच्ची शराब कीमती 50000 रूपये जप्त कर 2400 लीटर लहान नष्ट की। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री  संजीव मुले के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री  प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 24.07.2024 की शाम थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुहारी मे कंजर डेरा मे कंजर लोग अवैध रुप से शराव उतार रहा है तथा भारी मात्रा मे अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिये रखे हुये है उक्त सूचना पर से ग्राम मुहारी मे कंजर डेरा पर दविश दी गई तो आरोपी रामनिवास पुत्र कैलाश कंजर उम्र 32 साल निवासी कंजर डेरा मुहारी थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी के कब्जे से मौके पर 12 प्लास्टिक के ड्रम जिनमे करीबन 2400 लीटर लहान कीमत करीबन 150000 रुपये भरा था मौके पर नष्ट किया गया , एक कच्ची शराब बनाने की लौहे की भट्टी व 02 प्लास्टिक की कैने जिनमे 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 100 लीटर कीमत 50000 रुपये  की मिली कुल कीमत 2,00,000 रुपये का माल मशरूका जप्त किया गया आऱोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 264/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
बरामद माल -  
मौके पर 12 प्लास्टिक के ड्रम जिनमे करीबन 2400 लीटर लहान कीमती करीबन 150000 रुपये भरा था मौके पर नष्ट किया गया , एक कच्ची शराब बनाने की लौहे की भट्टी व 02 प्लास्टिक की कैने जिनमे 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 100 लीटर कीमती 50000 रुपये  की मिली माल मशरूका जप्त किया गया  कुल  कीमती 2,00,000 रुपये का माल मशरूका  जप्त किया गया ।
इनकी रही भूमिका -   निरी. सुरेश चन्द्र शर्मा , सउनि गुलसन सोनकर , प्र.आर. 661 नरेन्द्र सिह पाल।
*थाना छर्च पुलिस  ने पकड़ चार गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर  द्वारा जिले मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के निर्देशो के पालन मे एवं अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन मे एवं एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे आज थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा व उनके फोर्स द्वारा सन् 1997 के हत्या के प्रकरण में जिसमे पूर्व मे आरोपियो को सत्र न्यायालय शिवपुरी से सजा पड जाने से आरोपियो द्वारा हाईकोर्ट में की गई अपील पर से आरोपी जेल से छूट जाने के वाद सुप्रीम कोर्ट से आरोपियो की सजा यथावत रखी जाने के आदेश के पालन मे अप0 क्रं. 222/1997 धारा 302 ताहि मे माननीय न्यायालय विधान महेश्वरी तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश शिवपुरी के प्रकरण क्रं. 360/99 एसएसटी के गिरफ्तारी वारंटी 1. हरिचरन पुत्र भगवानलाल धाकड नि0 भैसरावन 2. जगन्नाथ पुत्र भगवानलाल धाकड नि० भैसरावन 3.. ओमनारायण पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा नि० भैसरावन 4. भोले पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा नि० भैसरावन को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जैल वारंट वनने से उक्त चारो वारंटियो को सर्किल जैल शिवपुरी मे दाखिल किया गया है एवं प्रकरण का एक आरोपी हरलाल पुत्र जगनी धाकड नि० भैसरावन की मृत्यु, होने से फोती रिपोर्ट पेश की गई है।
सराहनीय भूमिकाः उक्त वारंटीयो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा, एएसआई अनिल शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सोनी, आरक्षक रफीक खान, रमाकांत पाराशर, वृजराज रावत, नवनीत जाट उमाशंकर रावत, रामोतार रावत, रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129