#धमाका_शोक_खबर: अंतिम यात्रा रघुवरदास गोयल के निज निवास श्री निवास शॉपिंग काम्प्लेक्स माधव चौक से आज सांयकाल 5 बजे जायेगी, श्री रघुवरदास गोयल (हनुमान मिल्स) वालों की सुपुत्री एवम दीपक गोयल, अंकुर गोयल की बहन श्रीमती नेहा मित्तल का आकस्मिक निधन
शिवपुरी। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री रघुवरदास गोयल (हनुमान मिल्स) वालों की सुपुत्री एवम श्री दीपक गोयल, श्री अंकुर गोयल की लाडली बहन श्रीमती नेहा मित्तल का आकस्मिक निधन आज दिनांक 13 .7.24 शनिवार को हो गया है।
उनकी अंतिम यात्रा श्रीरघुवरदास गोयल के निज निवास श्रीनिवास शॉपिंग काम्प्लेक्स माधव चौक से आज सांयकाल 5 बजे से निकाली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें