शिवपुरी। पदोन्नति के विकल्प के तौर पर जारी उच्च पद के प्रभार की प्रक्रिया में जहां नियमित शिक्षकों में शामिल एलडीटी से यूडीटी की काउंसलिंग में 57 में से एक को भी उच्च पद का प्रभार नहीं मिला था तो वहीं नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल प्राथमिक से माध्यमिक शिक्षक के पद पर मंगलवार को हुई काउंसलिंग में 54 में से 23 शिक्षकों ने पात्रता में आने पर उच्च पद के प्रभार के लिए स्कूलों का चयन कर लिया है। हालांकि नौ शिक्षकों ने असहमति दी व 20 अनुपस्थित रहे, जबकि दो दस्तावेजी परीक्षण में अपात्र हो गए। मंगलवार को संभाग स्तर से अंग्रेजी, संस्कृत व गणित विषय की काउंसलिंग जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में फिजीकल कालेज के सभाकक्ष में काउंसलिंग टीम में शामिल प्राचार्य मुकेश मेहता, विनोद जैन, राजेश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, संजय जैन, रामकृष्ण रघुवंशी सहित जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ की मौजूदगी में संपादित की गई।
तीन शिक्षकों को जिले से बाहर मिली मनचाही संस्था
जहां नियमित शिक्षक उच्च पद के प्रभार से परहेज कर रहे हैं तो वहीं नवीन शिक्षक संवर्ग के लिए यह व्यवस्था मनचाही पदस्थापना का भी माध्यम बन रही है। मंगलवार को हुई काउंसलिंग के दौरान 23 प्राथमिक शिक्षकों ने प्रभार के लिए संस्थाओं का चयन किया उनमें से तीन ऐसे थे जिन्होंने ग्वालियर, दतिया व अशोकनगर के स्कूलों का चयन किया है। आंकड़ों की बात करें तो अंग्रेजी विषय में वरिष्ठता के आधार पर आमंत्रित 17 में से 3 ने असहमति दी, सात गैर हाजिर रहे जबकि सात पात्रों ने संस्था का चयन किया। वहीं संस्कृत विषय में 11 में से 2 ने असहमति व चार अनुपस्थित एवं एक अपात्र रहा जबकि चार पात्रों ने संस्था का चयन किया। इसी तरह गणित विषय में 26 में से 12 पात्रों ने संस्था का चयन किया जबकि नौ अनुपस्थित, चार ने असहमती दी जबकि एक परीक्ष्ज्ञण में अपात्र घोषित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें