Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: डीएफओ सुधांशु यादव ने कहा, वनमंडल ने लुधावली में 6 हजार पौधों का किया रोपण, इस क्षेत्र को “मातृ वन” के नाम से जाना जाएगा

शनिवार, 13 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* वन विभाग द्वारा आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियां के 6 हजार पौधों का किया गया रोपण
शिवपुरी, 13 जुलाई 2024। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में वृहद स्तर पर 5.5 करोड़ पौधारोपण का संकल्प लिया है। इसी अभियान के तहत वनमंडल शिवपुरी के कक्ष क्रमांक 40 लुधावली में वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के 6 हजार पौधों का रोपण वन विभाग द्वारा कराया गया। पौधारोपण हेतु कई प्रतिभागियों ने अपनी माँ के साथ आकर पौधारोपण किया। 
वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव(भा.व.से.) ने पौधारोपण हेतु आए समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह बताया कि आज से इस पौधारोपण क्षेत्र को “मातृ वन” के नाम से जाना जाएगा। वनमंडलाधिकारी श्री यादव ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए आम जनता से अपील की है कि इस स्थान पर पौधारोपण का कार्य जारी रहेगा वे इसमें अधिक से अधिक संख्या में आकर पौधारोपण करें।
वनमंडलाधिकारी श्री यादव ने वृक्षों का हमारे जीवन में महत्त्व बताते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति की अनुपम देन है जो की वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ हमें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से अनेक लाभ देते हैं तथा पारिस्थितिकी तंत्र के असंख्य जीवों का घर होते हैं एवं जैव विविधता में संतुलन बनाये रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पौधा लगाना तथा उसे बड़ा कर उसकी सुरक्षा करना हमारे संविधान के मुलभूत कर्तव्यों में शामिल है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपने मुलभूत कर्तव्यों को निभाना चाहिए।
 पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं जैसे- आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनसीसी केडेट्स, खेल परिसर शिवपुरी के खिलाडी, द आर्ट ऑफ़ लिविंग, मेडिकल कालेज, लायंस क्लब, सेवा भारती, भारत विकास परिषद्, रोटरी क्लब, हैप्पी डेज पब्लिक स्कूल, अथ युवा फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक के लगभग 1000  प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
इस अवसर पर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, वन संरक्षक डॉ अनुपम सहाय, कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, वन मंडलाधिकारी सुधांशु यादव, उप संचालक मा०रा०उ० प्रतिभा अहिरवार, महेश कलावत (डीआईजी, आईटीबीपी), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, के.आर. मीना (द्वितीय कमान), शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, उपवन मंडलाधिकारी एल्विन बर्मन, सहायक वनसंरक्षक अनिल सोनी, सहायक वनसंरक्षक सचिन्द्र तोमर, जिला खेल अधिकारी डॉ के.के. खरे, शिवपुरी वन परिक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, सतनवाडा वन परिक्षेत्राधिकारी राजेश निनामा, बदरवास वनपरिक्षेत्राधिकारी आर.एस.उइके, कोलारस वनपरिक्षेत्राधिकारी मंजू उइके, वनक्षेत्रपाल वीरेंद्र लोधी एवं वन विभाग के क्षेत्रिय अमला तथा लिपिक वर्गीय अमले द्वारा अपनी माँ को याद कर माँ के नाम पौधा लगाकर वन एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129