शिवपुरी। रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हैं। हम एक बार रक्तदान करके तीन लोगों की जान बचा सकते हैं। साथ ही रक्तदान करने वाले को ह्रदय रोग, कैंसर जैसी घातक बीमारियों को टालने में मदद मिलती हैं। एक बार के बाद तीन महीने में कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति या जिसका हिमोग्लोबिन कम न हो वह आसानी से रक्तदान कर सकता हैं। कुछ इसी तरह की जानकारी परख वक्तव्य बीते रोज आईटीबीपी शिवपुरी परिसर में सुनाई दिए। यहां रोटरी क्लब ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। जहां रोटरी क्लब 3053 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राहुल श्रीवास्तव, महेश कलावत उप महानिरीक्षक आईटीबीपी, कालूराम मीना दिव्तीय कमान आईटीबीपी, डॉ विनोद कुमार सरवैयां मुख्य चिकित्सा अधिकारी आईटीबीपी, मनोज गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब शिवपुरी, शैलेश विरमानी सचिव रोटरी क्लब, सर्वेश अरोरा के साथ आईटीबीपी के वीर जवान कार्यक्रम में मोजूद थे। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राहुल श्रीवास्तव ने कहा की विश्व की सामाजिक संस्थाओं में रोटरी अग्रणी हैं। पोलियो मिटाने में रोटरी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। हमने बीते दिनों रोटरी के कुछ क्लबों के बीच एक दिन एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित किए और 1400 यूनिट रक्तदान किया। आज 60 यूनिट और रक्तदान होगा जो किसी की जान बचाने काम आयेगा। आईटीबीपी के कालूराम जी ने विस्तार से रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ सुशील वर्मा और दीपक अग्रवाल ने किया। स्वल्पाहार के उपरांत फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इसी दौरान व्यवसाई एवम रोटेरियन उत्तम बंसल जी को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी गई। दंपत्ति ने एक दूसरे को माला पहनाई। कार्यक्रम बेहद सादगी और समय बद्ध ढंग से आयोजित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें