ये कारवाई एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर हुई जिसमें शहर के तीनों थानों सहित जिले के सभी थानों पर स्मैक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसपी ने दिए हैं। बताया जा रहा है कि स्मैक के मामले में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एसपी से चर्चा कर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब जिले भर में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है।पशुपालन का चपरासी स्मैक के साथ पकड़ा
कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में तीन अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 6 लाख रूपए के कीमत की कुल 31.76 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक टीम ने स्मैक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास बनी पानी की टंकी के पास एक आरोपी के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की थी। अपना नाम सूर्य प्रकाश उर्फ सूरज गोस्वामी पुत्र शंभू पुरी गोस्वामी (40) बताया। आरोपी सेन्ट चार्ल्स स्कूल के सामने का रहने वाला है। आरोपी पशु पालन विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ है।
कोतवाली पुलिस की दूसरी टीम ने सिंह निवास पुल पर ग्वालियर गुना फोर लाइन पोहरी के सीतला माता मंदिर के पास रहने वाले मुकेश गुप्ता पुत्र राम स्वरूप गुप्ता (39) को 9.5 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। वहीं कोतवाली की तीसरी टीम ने बस स्टैंड के पीछे मनियर रोड़ से मनोज पुत्र रतनलाल कुचबुंदिया (35) निवासी मनियर को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी के पास से 14.28 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
50 हजार की 5.5 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी किया गिरफ्तार
इधर देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि सूचना के बाद लुधावली वेयरहाउस के सामने हवाई पट्टी की वाउंड्री के पीछे स्मैक बेचने की फिराक में बैठे आरोपी को पकड़ा था। आरोपी के पास से पुलिस ने 5.5 ग्राम स्मैक बरामद की थी। जिसकी कीमत 50 हजार रूपए आंकी गई है। पकड़ा गया आरोपी अंकित परिहार पुत्र महावीर परिहार (22) फतेहपुर रोड कृष्णपुरम कालोनी का रहने बाला है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें