शिवपुरी। आज 1 जुलाई 2024 को शिवपुरी चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा 76वा चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम सीए एसोसिएशन द्वारा झंडा वंदन किया गया उसके बाद कूनो फार्म पर वृहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया गया l
इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाकर सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया l
उसके पश्चात मंगलम पहुंचकर वृद्ध जनों एवं बच्चों को भोजन कराया गया। उसके बाद नई कार्यकारिणी जिसमें सीए धर्मेन्द्र जैन अध्यक्ष, सीए हर्षित वंसल सचिव व सीए अतुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष द्वारा पूर्व कार्यकारिणी को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर सभी सीए सदस्य सीए विजय गुप्ता, सीए आशीष गोयल, सीए नीतू गोयल, सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल, सीए कमल सिंह कुशवाह, सीए दिव्यांश गुप्ता, सीए सेतु अग्रवाल, सीए सर्वेश गर्ग, सीए सोमेश जैन, सीए मोहित जैन, सीए अंकित अग्रवाल , सीए निमेश गोयल, सीए वेदांत सिंघल आदि सपरिवार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें