शिवपुरी। डीएलएड मुख्य परीक्षा के क्रम शुक्रवार को प्रथम वर्ष के बाल्यावस्था एवं बाल विकास विषय का प्रश्न पत्र शहर में गठित तीन केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस परीक्षा में 785 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 768 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 17 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण रही एवं कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 केंद्र पर 427 में से 417 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कन्या उमावि कोर्ट रोड केंद्र पर 162 परीक्षार्थी में से 160 उपस्थित व दो अनुपस्थित रहे। वहीं सीएम राइज माडल केंद्र पर 196 में से 191 परीक्षा में शामिल हुए व पांच परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे व दल में शामिल यादवेन्दर् चौधरी, अजय बाथम ने शुक्रवार को तीनों परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां परीक्षा विधिवत व शांतिपूर्ण संचालित होते मिली। डीएलएड परीक्षा के क्रम में शनिवार को द्वितीय वर्ष का पहला प्रश्न पत्र संज्ञान अधिगम एवं बाल विकास का आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें