शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड का नवीन सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है , क्लब की गत वर्ष की अध्यक्ष भारती जैन और सचिव बबिता गुप्ता ने नवीन कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा। इस वर्ष क्लब के अध्यक्ष पद पर डॉ सुनीता गौड़ एवम् सचिव पद पर रूबी जैन कार्यभार संभालेंगी। क्लब के अन्य पद पर उपाध्यक्ष विजया राजे चौहान, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, आई एस ओ बबिता गुप्ता, क्लब कोरस्पोनडेंट संध्या अग्रवाल कार्यरत रहेंगी।
एक्जीक्यूटिव मेंबर हैं मंजू बंसल , डॉ अनीता वर्मा, दीप्ति त्रिवेदी, सरिता गोयल, दीपा वैश्य और साधना मंगल जबकि मेंटॉर रहेंगी सोनिया सांखला, प्रिया अरोड़ा, रेनू जैन एवम् कुसुम ओझा। क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ एवम् सचिव रूबी जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि सत्र का शुभारंभ डॉक्टर्स डे और सी ए डे पर 1 जुलाई को डॉक्टर्स और सीए का सम्मान करके एवम् वृक्षारोपण करके किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें