शिवपुरी, 9 जुलाई 2024। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले में कार्यरत समस्त जिलाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार को निर्देश दिए है कि वे बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़गें।
जिले में लगातार हो रही वर्षा, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने तथा वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कार्यरत समस्त जिलाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार समस्त कार्यालय कलेक्टर शिवपुरी से बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़गें। यदि उक्त आदेश की अवहेलना की जाती है तो संबंधित के विरूद्ध म.प्र.सिविल सेवा आचरण 1965 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
कार्यालयीन कार्य दिवसों में कार्यालय प्रातः 10 बजे से आवश्यक रूप से खोलें जाए- कलेक्टर
संपूर्ण प्रदेश में शासकीय कार्यालयों का कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक नियत किया गया है। इस संबंध में शासन द्वारा भी समय-समय पर निर्देश प्रसारित किए गए है। इसी क्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि कार्यालयीन कार्य दिवसों में कार्यालय प्रातः 10 बजे से आवश्यक रूप से खोलें जाए तथा अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर उपस्थित हों। शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें