दुकानदार बोले नपा की टीम का रवैया ठीक नहीं
इधर कारवाई को लेकर बाजार के व्यवसाइयो के मीडिया पर फोन आते रहे। उन्होंने कहा की नपा का जो अमला सामान जब्त कर रहा था वह बदतमीजी कर रहा था। उसकी अभद्रता के चलते दुकान के ग्राहक बिना सामान लिए चलते बने। दुकानदारों ने जब विधायक देवेंद्र जैन को फोन लगाया तो उन्होंने मामला दिखवाने की बात कही। दुकानदारों ने कहा की कारवाई कभी भी अचानक शुरू कर दी जाती हैं।
सीएमओ बोले, नियम पालन कीजिए परेशानी से बचिए
जब सीएमओ केएस सगर से बात की तो उन्होंने कहा की व्यवसाइयों से सामान दुकान के अंदर रखने की कई बार अपील की जा चुकी हैं। फिर भी सड़क पर रखते हैं। हम कई बार बता चुके कारवाई लगातार जारी हैं वो किसी भी दिन की जा सकती हैं सभी को नियम पालन हरदिन करना चाहिए। रही टीम की बात तो जो व्यवसाई बाहर रखे सामान को जब्त करने में बाधक बनते हैं और चोरी ऊपर से सीना जोरी करते हैं तो कभी कभी बात जोर से हो जाती हैं फिर भी हम टीम को निर्देशित करेंगे की कोई अभद्रता न करे। लेकिन नियम के साथ कारोबार करने की सभी व्यवसाई आदत डाल लें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें