Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: मोबाईल कोर्ट ने शहर में दी दस्तक मचा हड़कंप, होटल पीएस सहित बल्लभ चंद पेट्रोल पंप पर मिली गंदगी तो किया चालान

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश शिवपुरी श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में शिवपुरी शहर में मोबाईल कोर्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। टीम द्वारा पीएस होटल, ग्वालियर वाईपास, वल्लभचंद पेट्रोल पंप माधवचौक तथा कोर्ट रोड पर कार्यवाही की गई। नगर पलिका शिवपुरी की संयुक्त टीम द्वारा पीएस होटल की बिल्डींग परमीशन, फायर सेप्टी अनुज्ञा तथा अन्य वैधानिक दस्तावेजों की जांच की गई। परिसर में गंदगी पाये जाने तथा होटल का कचरा सार्वजनिक नाली में फैकते पाये जाने पर चालान किया गया एवं समझाई दी गई की आगे से गंदगी न हो। वल्लचंद पेट्रोल पंप माधव चौक पर फायर सिलेन्डरों की जांच की गई तथा पंप पर गंदगी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। इसके बाद कोर्ट रोड पर अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं व गंदगी फैलाने वाले दुकानदार व हाथठेला वालों पर चालानी कार्यवाही की गई। नगर पालिका शिवपुरी की टीम में श्री अरबिंद कौरव, श्री भुपेश बंसल कार्यालय सहायक, श्री पंकज शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री विशाल कोडे सफाई मेट, श्री नीलेश श्रीवास्तव अतिक्रमण दल प्रभारी श्री गणेश झा, श्री अशोक खरे जोन प्रभारी, श्री जितेन्द्र तोमर सहायक वाहन प्रभारी, श्री छोटेलाल बाथम सहायक पार्क प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।  नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा कुल 8200 रूपये राशि के 13 चालान काटे गये। आज की कार्यवाही में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सज्जन सिहं सिसोदिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री जितेन्द्र मेहर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड शिवपुरी, श्री डॉ केशव सिंह सगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका शिवपुरी, श्री आशीष तिवारी श्रम पदाधिकारी शिवपुरी, श्री रोहित दुबे टी आई कोतवाली शिवपुरी, श्री योगेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका शिवपुरी, सूबेदार श्री अरूण सिंह जादौन यातायात शिवपुरी, जिला खादय अधिकारी शिवपुरी, जिला नापतौल अधिकारी शिवपुरी, के द्वारा सामुहिक कार्यवाही की गई।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने ये जानकारी दी।
दुकानदार बोले नपा की टीम का रवैया ठीक नहीं
इधर कारवाई को लेकर बाजार के व्यवसाइयो के मीडिया पर फोन आते रहे। उन्होंने कहा की नपा का जो अमला सामान जब्त कर रहा था वह बदतमीजी कर रहा था। उसकी अभद्रता के चलते दुकान के ग्राहक बिना सामान लिए चलते बने। दुकानदारों ने जब विधायक देवेंद्र जैन को फोन लगाया तो उन्होंने मामला दिखवाने की बात कही। दुकानदारों ने कहा की कारवाई कभी भी अचानक शुरू कर दी जाती हैं। 
सीएमओ बोले, नियम पालन कीजिए परेशानी से बचिए
जब सीएमओ केएस सगर से बात की तो उन्होंने कहा की व्यवसाइयों से सामान दुकान के अंदर रखने की कई बार अपील की जा चुकी हैं। फिर भी सड़क पर रखते हैं। हम कई बार बता चुके कारवाई लगातार जारी हैं वो किसी भी दिन की जा सकती हैं सभी को नियम पालन हरदिन करना चाहिए। रही टीम की बात तो जो व्यवसाई बाहर रखे सामान को जब्त करने में बाधक बनते हैं और चोरी ऊपर से सीना जोरी करते हैं तो कभी कभी बात जोर से हो जाती हैं फिर भी हम टीम को निर्देशित करेंगे की कोई अभद्रता न करे। लेकिन नियम के साथ कारोबार करने की सभी व्यवसाई आदत डाल लें।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129