शिवपुरी। अग्रसेन विकास परिषद समिति जिला शिवपुरी के सभी सदस्य आज लुधावली गौशाला गए जहां सभी सदस्यों ने गौ सेवा की। साथ ही "मेरा वृक्ष मेरी धरोहर,, मिशन के साथ जुड़कर हवाई पट्टी और शहर के विभिन्न इलाकों में वृक्षारोपण का कार्य किया। समिति की जिला अध्यक्ष दीपा देवेंद्र बंसल ने कहा कि जब हम कोई अच्छा और नेक काम करते हैं बहुत आनंद आता है। आज जन्मदिन के अवसर पर गायों की सेवा करके और पौधारोपण करके हमारा मैसेज साफ है कि प्रकृति ने हमको बहुत कुछ दिया है अब हम प्रकृति को कुछ देना चाहते हैं। आज गौशाला जाकर बहुत अच्छा लगा और जिसमें सभी समिति सदस्यों के साथ मेरा वृक्ष मेरे धरोहर के सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री संगीता रजनीश जैन, जिला उपाध्यक्ष रितु राजेश जैन, जिला विशिष्ट उपाध्यक्ष अंजू मित्तल, संगीता बंसल, अंशिता अंशु अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, रानी विजय मंगल, सपना रितेश गोयल , उर्मिला अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे और साथ में हमारे देवेन्द्र बंसल , मनिका शर्मा, सुनील शुक्ला, विकास दंडोतिया, सुनील नगेल, सोहेल खान, मोहम्मद दारा खान, शौर्य बंसल, शुभम आदि सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें