
#धमाका_बड़ी_खबर: पडोरा के उद्योग प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने को लेकर वरिष्ठ समाज सेवी भूपेंद्र सिंह रावत (अध्यक्ष आई एम सी) ने दिल्ली में द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात
शिवपुरी। पाठकों आपको याद होगा शिवपुरी कोलारस के बीच स्थित पड़ौरा के निकट एक बड़ी उद्योग नगरी स्थापित किए जाने को लेकर कवायद हुई थी। सरकारी भूमि पर उद्योग केंद्र की अगुआई में फैक्ट्रियां लगाई जानी थीं। स्थल चयन हुआ काम आगे भी बढ़ा लेकिन फिर प्रस्ताव ठंडे बस्ते में जाता रहा। अब जबकि गुना शिवपुरी से सांसद द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं ऐसे में इस योजना पर अमल हो सकता हैं। अगर ऐसा हुआ तो स्थानीय लोगों को विजयपुर फर्टिलाइजर एनएफएल की स्थापना शिवपुरी की बजाय राधौगढ़ में करवा लेने का दंश चुभना बंद हो सकता हैं। लोग कहते हैं की तत्कालीन श्रीमंत माधवराव सिंधिया एनएफएल को शिवपुरी में स्थापित करवाना चाहते थे लेकिन राजा साहब ने उसे अपने इलाके में खींच लिया था। खैर अब पडोरा के उद्योग प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने को लेकर बुधवार को बरिष्ठ समाज सेवी भूपेंद्र सिंह रावत (अध्यक्ष आई एम सी) ने दिल्ली में हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय नेता महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात की। और 2017 से पैन्डिग पडे शिवपुरी के पडोरा सड़क पर स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क की स्थापना की मांग रखी। जिससे हमारे क्षेत्र के विकास को नई उड़ान मिलेगी और आसपास के ग्रामीणों एवं शहरी युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। रावत ने धमाका को बताया की महाराज ने आश्वासन दिया कि मैं शिवपुरी आकर इस बिषय को आगे बढाने का प्रयास करुगा। (सुनिए क्या बोले श्रीमंत)।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें