शिवपुरी। जिले की बुधना नदी ने एडीपीओ राकेश रोशन की लाश उगल दी हैं। रेस्कयू टीम को नदी की झाड़ी में एडीपीओ का शव आज बरामद हुआ। जिसके बाद साफ हो गया की उक्त दोनों दोस्त उफनती नदी के तेवर भांप नहीं पाए और जब पुल पार करने की कोशिश की तो वह पानी में बह निकली और नदी तक जा पहुंची। लापता एडीपीओ राकेश रोशन भदौरिया की लाश घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर मिली है। रेस्क्यू टीम सोमवार से एडीपीओ की तलाश में जुटी थी।
पिछोर न्यायालय में सहायक अभियोजन अधिकारी राकेश रोशन रविवार शाम को अपने साथी शिवम गुप्ता के साथ घर से निकले थे। इसके बाद सोमवार सुबह उनकी कार बुधना नदी के पुल के नीचे मिली। कार में शिवम का शव था। देर शाम तक नदी में एडीपीओ की तलाश की गई, अंधेरा होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया। आज सुबह फिर तलाश करने पर दोपहर करीब 12 बजे उनका शव मनबुली गांव के पास झाड़ी में फसा मिला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें