शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह ने मंगलवार को पोहरी तथा करैरा अनुभाग के एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की। अपराधों की समीक्षा करते हुये, अपराधों पर रोकथाम करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। 30.07.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने क्राइम मीटिंग में निम्न दस बिंदुओं पर फोकस कर कारवाई करने निर्देशित किया।
1.समस्त थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा वारंटियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुये अधिक से अधिक स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट तामील कराऐंगे ।
2.समस्त थाना प्रभारी गंभीर अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करेंगे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करेंगे ।
3.महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
4.संपत्ती संबंधी अपराधों मे अपराधियों की धरपकड़ करेंगे एवं चोरी गया माल मश्रुका को ज्यादा से ज्यादा बरामद करने की कार्यवाही करेंगे ।
5.जिले मे नशा की सामाग्री स्मैक, अफीम, गांजा आदी बेचने बालों पर शक्ति से कार्यवाही करेंगे । अपने-अपने क्षेत्र में स्मैक पूर्णता बंद कराएगें।
06.क्षेत्र मे अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर निरगरानी रखेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करेंगे।
07.नाबालिक बालक/बालिकाओं की गुमसुदगी/अपहरण के मामलों मे गुमसुदा बालक/बालिकाओं की जल्द से जल्द दस्तयाबी करेंगे ।
08. थाने में फरियादी के साथ आर्दश व्यवहार किया जाए एवं पीडित को तत्काल पुलिस सहायता पंहुचाई जाए।
09.सीएम हेल्पलाइनों के निराकरण हेतु संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी विशेष रुचि लेकर निराकरण करेंगे ।
-
गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले दो वाहन शासन हित में राजसात
शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के प्रतिवेदन के आधार पर गौवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो वाहनों को शासन हित में राजसात करने के आदेश जारी किए है।
जारी आदेश के तहत जप्तशुदा ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 7629 द्वारा 24 गौवंश जिंदा एवं 08 गौवंश जिनमें 03 काले रंग के बछड़े, 02 सफेद रंग के बछड़े, 03 लाल रंग के बछड़े मृत हालत में कुल 32 नग गौवंश का अवैध रूप से परिवहन किया गया है। इसी प्रकार जप्तशुदा ट्रक क्रमांक एचआर 38 व्ही 8295 द्वारा 14 बैल, 03 बछड़े व 03 गाय कुल 20 नग गौवंश का अवैध रूप से परिवहन किया गया है। जिसके तहत म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 11(5) के अंतर्गत ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 7629 तथा ट्रक क्रमांक एचआर 38 व्ही 8295 को शासन हित में राजसात किया गया है।
-
पुलिस थाना सतनवाडा तथा खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अबैध खण्डो से भरे 02 ट्रैक्टरो को किया जप्त
कलेक्टर जिला शिवपुरी श्री रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा अबैध उत्खनन के सम्वन्ध में दिये गये निर्देश जिला शिवपुरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए 30/07/2024 के खनिज निरीक्षक शिवपुरी, थाना

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें