शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने डॉक्टर्स डे और सी ए डे पर कार्यक्रम आयोजित किया। 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे और सी ए डे के उपलक्ष में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने 8 महिला डॉक्टर एवं 6 महिला सी ए का सम्मान किया। क्लब ने डॉ अनीता वर्मा, डॉ प्रियंका गर्ग, डॉ मेघा प्रभाकर ,डॉ निक्की मिश्रा, डॉ महक राठी ,डॉ शिल्पा सुप्रेकर, डॉ अपूर्वा जैन, डॉ दीपमाला चौरसिया का तथा सी ए नीतू गोयल, सी ए अस्मिता शर्मा, सीए स्वप्निल गुप्ता, सी ए नैंसी अग्रवाल, सी ए लक्ष्मी खंडेलवाल, सी ए वैशाली अग्रवाल को जैविक खाद के पैकेट, डायरी और प्रशंसा– पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
क्लब की सदस्यों ने गत वर्ष मंदिरों से एकत्रित की गई फूल मालाओं और पत्तों से जैविक खाद बनाकर उसके पैकेट बनाएं तथा हाथ से बने कागज की डायरी जिसके पन्नों में पौधों के बीज हैं जिसे मिट्टी में गाड़ने पर पौधे उगेंगे ,यह डायरी भी समस्त अतिथियों को उपहार में दी गई । इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड से प्रभावित होकर डॉक्टर मेघा प्रभाकर ने तत्काल ही क्लब की सदस्यता भी ग्रहण की जिससे क्लब में हर्ष की लहर दौड़ गई। क्लब के इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ सचिव रूबी जैन के अतिरिक्त दीप्ति त्रिवेदी, प्रिया अरोड़ा, सरिता गोयल, नीलम जैन, बबीता गुप्ता, विजया राजे ,अमीषा जैन, भारती जैन, कुसुम ओझा ,साधना मंगल, दीपा वैश्य, मीना गोयल, नम्रता गौतम, चेतना गुप्ता ,शशि शर्मा ,अल्पा सांखला उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें