भोपाल। अडानी फाउंडेशन को शिवपुरी जिले में अभी जमीन नहीं मिलेगी। फाउंडेशन के प्रस्ताव का फिर परीक्षण होगा। मंगलवार को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में हुई राज्य नजूल निर्वतन समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव की जांच के बाद विचार किया जाए। फाउंडेशन अहमदाबाद के उद्यमिता द्वारा शिवपुरी जिले के ग्राम बूढाडोंगर तहसील बदरवास में भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव दिया गया था। समिति के सामने इसी प्रस्ताव को रखा गया।
समिति ने साउथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड सोहागपुर का प्रस्ताव मंजूर किया। एसईसीएल ने सोहागपुर क्षेत्र के रामपुर-बटुरा परियोजना से प्रभावित रहवासियों के पुनर्वास के लिए ग्राम अमलई में 10 हेक्टेयर- शासकीय भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें