शिवपुरी। भारत विकास परिषद शिवपुरी वीर तात्या टोपे शाखा के सानिध्य में भारत विकास परिषद की एक नवीन महिला शाखा "मणिकर्णिका" का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए
श्रीमती किरण उप्पल को मनोनीत किया
गया है सचिव श्रीमती अनु मित्तल एवं
कोषाध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल चुनी गई है। संरक्षक डॉक्टर सुषमा पांडे रहेगी, उपाध्यक्ष श्रीमती रूपम अग्रवाल एवं श्रीमती रेखा गोयल, सहसचिव श्रीमती
प्रियंका शिवहरे प्रचार सचिव श्रीमती भावना पांडे एवं कार्यकारिणी मैं श्रीमती राखी गोयल श्रीमती रितु गोयल श्रीमती गीता शर्मा एवं श्रीमती रानी नागने का चयन किया गया, सदस्य अंशु अग्रवाल प्रीति जैन रेनू शर्मा उपस्थित रहे।
मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई का ही एक दूसरा नाम है जोकि भारतवर्ष की एक महान वीरांगना हुई है।
भारत विकास परिषद पांच सूत्रों पर कार्य करती है
संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण, सभी ने नवीन शाखा को बहुत सारी
बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में उनके द्वारा समाज सेवा के अनेक सराहनीय कार्य किए जाएं ऐसी मंगल कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें