शिवपुरी। रेडीमेड एवं होजरी संगठन की वार्षिक गोठ के साथ चुनाव सम्पन्न हुए। रविवार 28 जुलाई को गुना वाटर पार्क में संगठन की वार्षिक बैठक रखी गई, बैठक का सफल संचालन संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गोयल द्वारा किया गया। संगठन के सभी सदस्यों द्वारा पूल पार्टी कर सहभोज का आनंद आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में लिया।
वाटर पार्क में संगठन के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप जैन, सचिव रुपेश बंसल एवं कोषाध्यक्ष अमन गोयल को पुनः आगामी वर्ष 2024 25 के लिए चुना गया।
पुनः दायित्व मिलने पर अध्यक्ष कुलदीप जैन द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया , एवं पिछले वर्ष सभी सक्रिय सदस्यों एवं कार्यकारिणी द्वारा जो सहयोग दिया गया उसके लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रदीप गोयल, गौरव खंडेलवाल, टिंकल जैन, मनोज अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रुपेश बंसल, अमित गोयल, अमन गोयल, आदि सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें