शिवपुरी। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और यही सही समय होता है नये पौधे लगाने का, इन दिनों शिवपुरी की पर्यावरण प्रेमी एवं जागरूक नागरिक अपने अपने स्तर पर वृक्षारोपण में लगे हुए है, कई संस्थाएँ बड़ी संख्या में पेड़ लगाने में लगी हुई है! इसी कड़ी में शिवपुरी को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से लगातार स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित् करने वाली संस्था द बेटर शिवपुरी ने भी अपना वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया!यह कार्यक्रम बुधवार को सर्किल जेल शिवपुरी परिसर में आयोजित किया है! इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जेलर श्री दिलीप सिंह की अगुवाई में 70 पौधे लगाये गये जिनमे छायादार और फलदार सभी तरह कई पेड़ों को शामिल किया गया! नये पौधों का गड्डे कर सही ढंग से रोपण पटेल पार्क के संरक्षक पर्यावरण प्रेमी अशोक अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में किया गया!
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, समाजसेवी नीरज अग्रवाल, समाज सेवी चंद्र मेहता मैडम, महेंद्र रावत, अटल समाधिया, संतोष शर्मा, कुलदीप भार्गव, शैलेंद्र दुबे, अरुण मुड़ौतिआ, विवेक रावत, अमन दूबे, कौशलेंद्र रावत एवं सभी जेल स्टाफ ने भागीदारी की!
कार्यक्रम के अंत में द बेटर शिवपुरी के संयोजक अभिषेक दूबे के द्वारा लगातार शिवपुरी को स्वच्छ बनाने की मुहिम जारी रखने के लिए जेलर दिलीप सिंह द्वारा बधाई देते हुए माला पहना कर सम्मान किया!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें