शिवपुरी। चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष एवं वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की सेवा भावी संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे,की अध्यक्षता मे मौजूद महिलाओं ने , गहोई वैश्य महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता नगरिया का जन्मदिन श्री मंशापूर्ण हनुमानजी महाराज के मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया।श्री हनुमानजी महाराज के दरबार मे मौजूद गहोई वैश्य समाज की महिलाओं ने 108 जगमग दीपकों से थाल सजाकर भगवान की आरती उतारी।इस मौके पर दायित्व वान महिलाओं मे,तरूणा नीखरा, नीलम गेडा, रजनी बिलैया, निधि बडकुल,प्रीति सेठ,शोभा चऊदा,सुमन बरसैया,मंजू सोनी,रामदेवी बडकुल, शिल्पी नीखरा सहित समाज की महिलाओं ने बस्त्र वितरण एवं भोजन प्रसाद करवाकर,जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए शुभकामनाएं, बधाइयां प्रेषित कर इस दिन को यादगार बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें