
#धमाका_बड़ी_खबर: शहर में भारी वाहन का प्रवेश नो इंट्री समय में जारी, रेत के फड़ पर आए ट्रोले ने नीम के पेड़ में मारी टक्कर, देखिए वीडियो
शिवपुरी। शहर में भारी वाहन का प्रवेश नो इंट्री समय में जारी हैं। इसका प्रमाण मंगलवार को सुबह 9 बजे देखने को मिला जब एक ट्रोले ने नीम के पेड़ में टक्कर मार दी। गनीमत रही की कोई इंसान उसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।बता दें की करौंदी सैंप वेल के पास समाधिया रेत गिट्टी का फड़ संचालित हैं। ये फड़ अनुमति लेकर संचालित हैं या शहर में कई अन्य फड़ों की तरह बिना अनुमति के चल रहा हैं ये तो जिला प्रशासन जाने लेकिन इसी फड़ पर आए बड़े ट्रोले ने नीम के पेड़ को टक्कर मार दी। उक्त घटना की जानकारी जागरूक लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को दी जो मौके पर आकर ट्रोले को अपने साथ थाने ले गई और जुर्माना किया। लेकिन नो इंट्री में डंपरों का शहर में प्रवेश बना हुआ हैं और ये तेजी के साथ लापरवाही से दौड़ते देखे जाते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें