दिनांक 02.07.24 को छात्राओं को एनईपी के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी डॉ. अनीता कैमोर और डॉ. रानू सक्सेना द्वारा प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न विभागों, लैब, महाविद्यालय परिसर, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ग्रंथालय आदि का भ्रमण छात्राओं को करवाया गया।
दिनांक 03.07.24 को जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध, निवारण) अधिनियम 2013 के संबंध में डॉ. रानू सक्सेना एवं डॉ. रजनी कुमारी द्वारा जानकारी प्रदान की गई। सूचना के अधिकार 2005 के संबंध में जानकारी डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल द्वारा प्रदान की गई। खेल अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह द्वारा खेल और फिटनेस संबंधी गतिविधियां आयोजित की गईं। समापन कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें