शिवपुरी। जिले में जारी उच्च पद के प्रभार की प्रक्रिया के क्रम में गुरूवार को फिजीकल कालेज में यूडीटी से व्याख्याता पद पर विषयवार काउंसलिंग आयोजित की गई। काउंसलिंग प्राचार्य मुकेश मेहता, विनोद जैन, एनके जैन, भूपेंद्र शर्मा, संजय जैन सहित स्थापना शाखा के संतोष कोष्ठा व अरूण फरेले द्वारा संपादित कराई गई। इसमें पात्र चार यूडीटी में से एक गैर हाजिर रहे जबकि तीन ने लिखित में असहमती दी है। अर्थशास्त्र में संध्या शर्मा व बृजेश कुमार खंगार ने असहमति दी तो वहीं इतिहास में बैजनाथ प्रसाद वमन्या ने असहमति दी है। भौतिक शास्त्र में संतोष गुप्ता गैरहाजिर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें