शिवपुरी। शहर में अक्सर मगरमच्छ, सांप निकलते रहते हैं। कायदे से इनका रेस्क्यू वन विभाग को करना होता हैं लेकिन शिवपुरी की वन टीम आजकल सवाल जवाब अधिक करती हैं। मगरमच्छ पकड़ भी ले लेकिन सांप पकड़ने से इंकार कर देती हैं। ऐसे में लोगों की मुसीबत बढ़ जाती हैं। हालाकि शहर के कुछ जांबाज युवा इन दोनों का ही सुरक्षित रेस्क्यू करने लगे हैं। उनमें से एक हैं विपिन सचदेवा, जो विपिन नियमित रूप से श्रीमंत माधव राव सिंधिया खेल परिसर यानी स्टेडियम जाते हैं। आज भी गए थे लेकिन आज उनका सामना स्टेडियम में निकले छह फीट लंबे ब्लेक कोबरा सांप से हो गया। इधर उधर फोन लगाए लेकिन सुबह के समय वन टीम ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद विपिन सचदेवा ने उसे सुरक्षित पकड़ा फिर नेशनल पार्क के जंगल में छोड़ दिया। स्टेडियम के खिलाड़ियों ने सचदेवा का तालियां बजाकर स्वागत किया।
इसके पहले स्टेडियम में पकड़ा मगरमच्छ
इसके पहले विपिन ने एक छोटा मगरमच्छ पकड़ा था। उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें