Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने असम के शहर गुवाहाटी में बजट को लेकर मीडिया को किया सम्बोधित

शनिवार, 27 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* बताई केंद्र सरकार नई रणनीति से किया पूर्वोत्तर राज्यों का उदय 
* कांग्रेस पर किया हमला कहा हमेशा उत्तरपूर्वी राज्यों को ठगा
Aasam असम। केंद्रीय संचार व उत्तर पूर्वी राज्य के विकास मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया आज असम की राजधानी गुवाहाटी पहुँचे , गुवाहाटी के प्रमुख रेडीसन होटल में राज्य के प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया । केंद्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा , की प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से बनी सरकार के प्रथम वर्ष में बजट जारी हुआ है । यह बजट विकसित भाग के सपने को पूरे करने वाला बजट है । देश के परिप्रेक्ष्य में पिछले दस सालों में जो विकास देश ने किया है उस पर हमें ध्यान देना चाहिए । सबसे पहले जहां पूरा विश्व अस्थिर है लेकिन फिर भी 2023 में हमने 8.2 का ग्रोथ रेट प्राप्त किया है । माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व क्रांतिकारी कदमों के कारण 2014 में हम विश्व 11 वीं आर्थिक शक्ति से आज पाँचवीं  शक्ति बन चुके है और 2027 में हम विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रही है । देश के ग्रोस टैक्स रेवेन्यू में 13.5 प्रतिशत वृद्धि हो चुकी है । 
कांग्रेस पर किया हमला
2014 में बैंकों में एनपीए 12 प्रतिशत से अधिक होती थी अब यह घटकर 2.8 से भी कम हो गई है । महंगाई दर घटते ही जा रहा है । देश के जीनी कोवेशेंट जो लोगों के बीच आर्थिक खाई को बताता है उसमें में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार घटते जा रहा है । 
मोदी का मॉडल है सबसे बेहतर
केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व व दिशाज्ञान के कारण आज भारत की सभी आर्थिक समस्याओं का निदान हो रहा है । पछत्तर वर्षों में यह सम्भव नहीं हो पाया है एवं किसी भी देश ने एक दशक में इतना कुछ हासिल नहीं की है । जैसे स्वच्छ भारत के अंतर्गत 12 करोड़ टॉलेट बनाया गया , हर घर नल जल योजना से 11 करोड़ 70 लाख घरों में पानी पहुँचाया है , केवल दस साल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10.5 करोड़ महिलाओं को धुआँ से मुक्त किया गया है । स्वस्थ बीमा योजना , जन धन योजना से 62 करोड़ से अधिक लोगों के खाते पिछले दस सालों में खाते खोले गए जिसके कारण सभी व्यक्तियों को उनके हक़ का पैसा उनके पास मिलता है ना की कांग्रेस के 2014 से पहले की तरह बिचौलिये खा जाते थे , जनधन के कारण 36 लाख करोड़ रुपए जनता के खाते में गए है । चार करोड़ घर पिछले दस साल में बने है , कांग्रेस में सत्तर साल में जनता को छत भी नहीं दे पाई । 
मेड इन इंडिया के कारण आज हम हर क्षेत्र में बन रहे अग्रणी
देश विश्व में तीसरा बड़ा दवाई बनाने वाला देश बन गया है । मैं अपने मंत्रालय की बात करु तो हम विश्व के सबसे अधिक मोबाइल कनेक्शन वाला देश हम है । रेलवे के बजट में 80 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी हुई है । 
शिक्षा , रोज़गार व कौशल विकास के लिए 1.5 लाख करोड़ का बजट में प्रावधान दिया गया है । पीएम ने चार जातियों पर पूरा बजट समर्पित किया है , युवा , गरीब , महिला और किसान । 
किसान भाइयों को एमएसपी “समर्थन मूल्य“ पर एक लम्बी छलांग लगाई है, किसान की लागत से 50 प्रतिशत से अधिक उनका समर्थन मूल्य हो ये प्राप्त किया गया है । 
उत्तर पूर्वी क्षेत्र बनेगा भारत का ग्रोथ इंजन
प्रधानमंत्री जी ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र की व्याख्या बदल दी है आज उत्तर पूर्वी भारत को पूर्वोदय कहा है । प्रधानमंत्री जी नॉर्थ ईस्ट को देश का ग्रोथ इंजन बनाने का लक्ष्य है । प्रधानमंत्री जी ने 11000 करोड़ का बाढ़ से निपटने के लिए बनाया है । मेरे मंत्रालय का बजट जो कांग्रेस राज में केवल 1 हज़ार 300 करोड़ होता था उसे बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 6 हज़ार करोड़ रुपए दिए है । उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में हाई वे निर्माण के लिए 20 हज़ार करोड़ का आवंटन किया है । 
असम को मज़बूती केंद्र सरकार की प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री ने कहा की पिछले एक दशक में चार गुना बजट बढ़ा दिया गया है । पिछले वर्ष अन्य स्कीम के अंदर 5800 करोड़ दिए गए है । उत्तर पूर्वी industrialisation स्कीम के अंतर्गत 10 हज़ार करोड़ का बजट आवंटन किया गया है । देश का पहला सेमी कंडक्टर का उत्पादन 27 हज़ार करोड़ रुपयों से बनाया जा रहा है जो ना सिर्फ़ असम बल्कि पूरे उत्तर पूर्वी राज्यों का नया विकास होगा । नोर्थ ईस्ट का पहला AIIMS 2023 में खुला है , मेरे मंत्रालय के साथ मिलकर पूरे एशिया का सबसे बड़ा कैन्सर सेंटर भी असम में खुल रहा है । नोर्थ ईस्ट का पहला डेटा सेंटर असम में खुल रहा है ।
असम में रेलवे क्रांति आ चुकी है
पहले कांग्रेस राज्य में केवल 400 करोड़ कांग्रेस द्वारा रेल के विकास के लिए रखे थे आज 2024 में केंद्र सरकार दस हज़ार करोड़ रुपए आवंटन किए है । रोज़ाना 127 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण हम कर रहे है । 60 से अधिक क्रियाहीन रेलवे स्टेशन को पुनः क्रियाशील हम बना रहे है 
केंद्रीय मंत्री ने कहा हर योजना का होगा नोर्थ ईस्ट में शत प्रतिशत saturation
केंद्रीय मंत्री ने एक पत्रकार के सवाल पर कहा की भारत के दूरस्थ से दूरस्थ स्थान के गाँव को भी नेट्वर्क ही नहीं हाई स्पीड इंटर्नेट के साथ जोड़ा जाएगा। हमारी लिस्ट में देश के 24 हज़ार से अधिक गाँव है जिसमें 14 हज़ार गाँव में टावर , अधोसंरचना का निर्माण व नेट्वर्क मिलने लगा है। अगले 10 से 12 महीने में बचे हुए 10 हज़ार गाँव को हम पूर्णतः नेट्वर्क से जोड़ लेंगे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129