शिवपुरी। शहर से गुजरा नया बायपास एक बार फिर जख्मी हो गया हैं जिसके चलते ट्रैफिक वन वे चल रहा हैं और हादसे का डर बना हुआ हैं। बता दें की
नया बायपास आरंभ से ही लगातार डेमेज होता रहा हैं जिसके चलते एनएचएआई को उसे बार बार ठीक करवाना पड़ता हैं। इस दफा भी सड़क और ब्रिज खराब होने से उसकी रिपेयरिंग की जा रही हैं।
बस आ रही एकल मार्ग से होकर
शहर के नवीन बस स्टेंड से संचालित बसों को अब सिंह निवास ब्रिज से होकर लाया ले जाया जा रहा हैं ये सभी एकाकी मार्ग से होकर आ रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें