कैफेटेरिया, वोटिंग, लाइटिंग, पार्किंग सभी कुछ होगा तालाब के नवीन निर्माण कार्य में
आपको बता दें की सिद्धेश्वर मैदान के ठीक सामने उक्त तालाब निर्मित हैं जिसे नया रूप देने के लिए तैयार की गई डिजाइन में कैफेटेरिया, वोटिंग, लाइटिंग, पार्किंग से लेकर अन्य सभी आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जायेगा।
अधिक खर्चीला प्लान न हो इसलिए प्राथमिकता से होगा तैयार
कलेक्टर ने कहा की नगर पालिका पर बजट अभाव रहता हैं इसलिए तालाब को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जायेगा। प्रवेश द्वार के सिरे को सबसे पहले बनाने की बात कलेक्टर ने इंजीनियरों से कही। जिससे धीरे धीरे तालाब को विकसित किया जाए तब भी कोई परेशानी न हो।
पब्लिक समन्वय से निर्माण के भी आए सुझाव
उक्त तालाब को सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर भी विकसित करने पर चर्चा की गई। लेकिन सबसे पहले डीपीआर तैयार करने और बजट खर्च कितना होगा ये जानने के बाद आगे बढ़ने पर निर्णय लिया गया।
भुजरिया अब सिराई जाएंगी गणेश कुंड में
तालाब की सफाई के बाद उसे फिर से गंदगी से बचाने के लिए इस बार भुजरिया पर्व पर लोग भुजरियां इस तालाब में नहीं सिरा सकेंगे बल्कि नपा के गणेश कुंड में भुजरियां सिराई जायेगी। वहीं मेला भी लगेगा। बैठक में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, टूरिज्म पर्यटन एवम संवर्धन समिति के अध्यक्ष अरविंद तोमर, महेंद्र सिंह, एसडीएम कोरव, तहसीलदार सिदार्थ भूषण शर्मा, सीएमओ केएस सगर, इंजीनियर सचिन चौहान, सतीश निगम, योगेश शर्मा, जितेंद्र परिहार, जल संसाधन विभाग के ईई विजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, सैमुअल दास, अशोक अग्रवाल आदि मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें