Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले की पीएम पोषण योजना में लापरवाही करने वाले जिले के 3 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों सहित जिले के 6 बीआरसीसी को थमाए कारण बताओ नोटिस

शनिवार, 27 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के संवेदनशील कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी आम इंसान से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते रहे हैं। उन्होंने जिले के सहकारी बैंक घोटाले, जनपद घोटाले से लेकर लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कारवाई अंजाम दी हैं। आज उसी क्रम में कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी म.प्र. अंतर्गत जिले की पीएम पोषण योजना में लापरवाही करने वाले जिले के 3 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों सहित जिले के 6 बीआरसीसी को कारण बताओं नोटिस थमाते हुए वरिष्ठ कार्यालय को उनके विरुद्ध कारवाई के प्रस्ताव भेजने की चेतावनी दे डाली हैं। कलेक्टर ने लिखा हैं की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पी.डी.एस. से खाद्यान्न का वितरण दिनांक 01/01/2022 से की ई-पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके क्रम में आपको प्रतिदिन पीएम पोषण ग्रुप पर, समीक्षा बैठको में एवं दूरभाष पर तथा लिखित रूप से उचित मूल्यों की दुकानों पर पीएम पोषण का प्रतिमाह समय-सीमा में पहुंचाने एवं उठाव हेतु निर्देशित किया जाता रहा है किंतु इसके उपरांत भी आज दिनांक जिले की कई दुकानों पर उक्त माह जून एवं जुलाई 2024 का खाद्यान्न नहीं पहुंचा है, कई जगह दुकान बंद है एवं तकनीकी समस्या आ रही है। जिससे संबंधित क्रियान्वयन ऐजेंसी/समूह का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
शासन निर्देशानुसार माह जून 2024 एवं जुलाई के खाद्यान्न का उठाव निश्चित समय-सीमा में शत- प्रतिशत उठाव किया जाना है, लेकिन वह अब तक नहीं किया गया। जोकि अत्यंत खेदजनक है एवं आपका उक्त कृत्य कार्य के प्रति आपकी लापरवाही का द्योतक है।
अतः आपके उक्त कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए क्यों न आपके विरूद्ध म०प्र० सिविल सेवा वर्गीकरण, नियत्रण एवं अपील नियम 1966 अंतर्गत कार्यवाही हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जावें? इस संबंध में आप अपना उत्तर पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करते हुये जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न भेजना सुनिश्चित करें जिससे समूह/क्रियान्वयन ऐजेंसी द्वारा खाद्यान्न का उठाव शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा सकें। 
आइए देखिए इनको थमाए गए नोटिस
जगदीप सिंह लोधी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जनपद - पिछोर एवं नरवर, गौरव कदम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जनपद - शिवपुरी एवं पोहरी, श्रीमती खुशबू शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जनपद - कोलारस एवं बदरवास, श्री बालकृष्ण ओझा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद - शिवपुरी, श्री विष्णुलाल जाटव विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद - कोलारस, श्री शिवचरणलाल पोहरी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद - पोहरी, श्री अंगद सिंह तोमर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक
जनपद बदरवास, श्री सुरेश कुमार गुप्ता
विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद- पिछोर, श्री संजय भदौरिया विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद - खनियांधाना को ये नोटिस थमाए गए हैं।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129